डिजिटल साक्षरता पर जैकबपुरा स्कूल में हुआ सेमिनार

0
364
Spread the love
Spread the love

गुरुग्राम : अपने छात्रों के बीच डिजिटल साक्षरता और महत्वपूर्ण सोच कौशल को बढ़ावा देने के लिए, रराजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा गुरुग्राम एक उत्साहजनक कोडिंग गतिविधि का आयोजन किया। युवा कोडिंग प्रतिभाओं को पोषित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में सभी ग्रेड के छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई।
छात्रों को बुनियादी एल्गोरिदम से लेकर अधिक जटिल प्रोग्रामिंग समस्याओं तक विभिन्न कोडिंग चुनौतियों का काम सौंपा गया था। उनका समर्पण और कड़ी मेहनत रंग लाई, क्योंकि प्रतिभागियों ने असाधारण कोडिंग कौशल का प्रदर्शन किया।
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा ने शीर्ष प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार देकर इन प्रतिभाशाली कोडर्स की उपलब्धियों को स्वीकार किया और जश्न मनाया। पुरस्कारों में दस छात्राओ के नाम शामिल है,
आरती शर्मा 6th A, नंदनी साहू 6th B, पुष्पा 7th A, सोनाक्षी राजपूत 7th B, काजल 8th A, गुंजन 8th B, राजनंदनी 9th A, नेहा 10th C, पूजा गर्ग 11th I, सुप्रिया 12th G जिसमें सुप्रिया कक्षा 12th G का नाम कोडिंग चैंपियन के रूप में उभरा है।

इस आयोजन ने न केवल छात्रों के कोडिंग कौशल को प्रदर्शित किया, बल्कि अपने युवा शिक्षार्थियों के बीच नवाचार और तकनीकी दक्षता को बढ़ावा देने के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया। सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए बधाई।

इस कार्यक्रम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा गुरुग्राम के प्राचार्य श्री सुशील कुमार कण्व, राम किशन वत्स, पवन कुमार गोयल, नवीन भारद्वाज, डॉक्टर ओमबीर जी और मैडम बलविंद्र कौर जी उपस्थित रहीं और यह कार्यक्रम अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित करवाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here