सेंसेक्स और निफ्टी ने चौथे दिन भी जारी रखी बढ़त; 0.40% और 0.34% ऊपर

0
729
Spread the love
Spread the love

New Delhi, 22 Oct 2020 : अस्थिरता के बीच सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने आज अपने ट्रेडिंग चार्ट पर एक ‘यू’ बनाया। बाजार लगभग 1% बढ़त के साथ खुले। हालांकि, कमजोर ग्लोबल संकेत और प्रॉफिट बुकिंग के कारण बाद में गिरावट का संकेत दिया। सेंसेक्स में लगभग 700 अंकों की गिरावट आई और फिर 500 से अधिक अंक की रिकवरी की और 40,707.31 या पिछले बंद की तुलना में 0.40% अधिक पर बंद हुआ। मेटल और रियल्टी शेयरों से समर्थन मिला। दूसरी ओर, निफ्टी को दिन में 12,000 के लेवल का टेस्ट करते देखा गया, लेकिन कमबैक के बाद 0.34% की बढ़त के साथ 11,937.65 पर बंद हुआ। श्री अमर देव सिंह- हेड एडवायजरी, एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड

सेंसेक्स:
30-स्टॉक बैरोमीटर सेंसेक्स के 20 शेयरों में बढ़त हुई जबकि 10 में गिरावट दर्ज हुई। पावरग्रिड (4.13%), भारती एयरटेल (3.51%), टाटा स्टील (3.04%), और एनटीपीसी (2.11%) की अगुवाई में अन्य स्टॉक्स को लाभ हुआ। टीसीएस (2.30%), एचसीएल टेक्नोलॉजी (1.06%), और टेक महिंद्रा (0.57%) के साथ ही नेस्ले (1.46%), बजाज फाइनेंस (0.88%), और बजाज फिनसर्व (0.75%) जैसे शेयरों में नुकसान दिखा। आरआईएल अपने शुरुआती लाभ को गंवाकर 1.50% की गिरावट के साथ बंद हुआ। बैंकिंग और पावर के स्टॉक्स में सबसे ज्यादा कारोबार हुआ, जिसमें एसबीआई (0.42%) और एनटीपीसी सबसे आगे रहे।

निफ्टी:
50-स्टॉक वाले इंडेक्स निफ्टी-50 में 30 शेयरों में बढ़त दर्ज हुई जबकि 20 में गिरावट देखी गई। पावरग्रिड (4.17%), भारती एयरटेल (3.46%), टाटा स्टील (2.97%) और हिंडाल्को (2.85%) टॉप गेनर रहे। वहीं, ब्रिटानिया ने लूजर स्टॉक्स को लीड किया, जो मार्केट बंद होने के समय 4.39% नीचे था। लाल रंग में बंद होने अन्य शेयरों में टीसीएस (2.32%), एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (1.92%), और हीरो मोटोकॉर्प (1.83%) शामिल हैं।

रियल्टी और मेटलः
एनएसई में रियल्टी और मेटल ऐसे सूचकांकों में थे जिन्होंने बाजार की रैली को समर्थन दिया। कुल मिलाकर, निफ्टी रियल्टी में 8 स्टॉक में बढ़त आई और 2 में गिरावट। वहीं, निफ्टी मेटल में 12 शेयरों में बढ़त दर्ज हुई और तीन में गिरावट। गोदरेज प्रॉपर्टीज और सोभा डेवलपर्स जैसे स्टॉक्स में 11.50% और 11.22% की तेजी रही, जिससे निफ्टी रियल्टी ने ओवरऑल 4.36% की बढ़त हासिल की। मेटल सेग्मेंट में एपीएल अपोलो ट्यूब्स, हिंदुस्तान जिंक और जेएसपीएल क्रमशः 5.55%, 4.60% और 4.32% बढ़े।

एफएमसीजी और आईटीः
आज के कारोबारी सत्र में एफएमसीजी का प्रदर्शन सबसे खराब रहा और उसने 0.94% की गिरावट दर्ज की। सबसे बड़े लूजर्स में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (4.39%), टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (2.64%), कोलगेट-पामोलिव (2.34%), और डाबर इंडिया (2.31%) थे। यूनाइटेड स्पिरिट्स एक अपवाद था और उसमें 1.28% की रैली देखने को मिली। आज माइंडट्री में 5.07%, टीसीएस में 2.32%, और एचसीएल टेक्नोलॉजी में 0.98% की गिरावट हुई।

कमजोर ग्लोबल संकेतः
यूरोप और उत्तरी अमेरिका में कोरोनावायरस की दूसरी लहर की आशंका के बाद वैश्विक बाजारों ने कमजोरी का संकेत दिया और अमेरिकी राहत पैकेज को लेकर अनिश्चितता ने इस संकेत को और मजबूती दी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here