शोट मु़वी रुम नंः007 कि शूटिंग जल्द ही दिल्ली, एनसीआर में

0
1323
Spread the love
Spread the love

New Delhi News : नई दिल्ली मे बन रही एक शोट मु़वी जिस का नाम रुम नंः007 है। ये मूवी बॉलीवुड के यंग फिल्म निर्माता व लेखक सैयद बाजील हुसैन के दोरा बनाई जा रही है। ये मूवी उन के होम परोडकशन एस बी एच फिल्म परोडकशन के परसतुत से बनाने की घोषणा फिल्म निर्माता सैयद बाजील हुसैन ने उनसे की गई बात चित मे बताई। उनहोने बात चित के दौरान फिल्म कि कहानी के बारे मे सिर्फ इतना बताया कि ये कहानी एक एक्शन थर्रीलीग है। ये कहानी इंडियन सेकयुरीटी के एक महिला रां एजेंट कीअधुरी प्रेम कथा पे कालपनिक घटनाक्रांत है। इस मूवी मे इंटरनेशनल मौडल सलमान हैदर अपनी ऐक्टिंग कैरियर की शुरुआत करने जा रहे है। सलमान एक प्राइवेट डिटेक्टिव की मुख्य भूमिका निभाते दिखेंगे। इस मूवी में निर्माता बाजील ने ये भी बताया की वो भारत मे नयी फैशन कीक्रांती ला रहे है। उनकी मूवी की कासटयुम डिज़ाइनर चाहत अमब़वानी है जो की अपनी नयी टेकनीक और क्रियेटीव डिजाइन की वजह से बॉलीवुड मे इन दिनों बहुत चरचित है और उनके डीजाइन की प्रशंसा से प्रसीध है। ये मूवी राष्ट व अंतराषटीय फिल्म महुतसव मे प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म निर्माता सैयद बाजील हुसैन ने बताया की वो इस मूवी को कोमृशयल भी बनाएंगे। फिलहाल इस मूवी की शूटिंग जल्द ही नयी दिल्ली एन सी आर मे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here