श्री बाबोसा भगवान मंगलवारीय व्रत उद्यापन की तैयारियां प्रारंभ

0
752
Spread the love
Spread the love

नई दिल्लीः श्री बाबोसा भगवान के 11 मंगलवारीय व्रत पूरे देश में किए जा रहे हैं। परम आराधिका मंजू बाईसा के सान्निध्य में पूरी श्रद्धा से यह व्रत किए जाते है। भक्तों का विश्वास है कि इन व्रतों से मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है। इन व्रतों का भव्य उद्यापन कार्यक्रम श्री बाबोसा फार्म दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।

22 नवम्बर 2022 को मुख्य हवन कुंड में परम आराधिका मंजू बाईसा एवं परम श्रद्धेय श्री प्रकाश भाई जी आहुति देंगे। इसके अतिरिक्त सैकड़ों हवनकुंडों में भक्तों द्वारा श्री बाबोसा भगवान के 108 नामों की आहुति दी जाएगी।

आयोजन स्थल पर व्रत के सामूहिक उद्यापन की व्यवस्था की गई है। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रातः 10 बजे से साधना चैनल पर किया जाएगा। इसके अतिरिक्त मंजू बाईसा के फेसबुक पेज तथा बाबोसा ब्लेसिंग्स यू-ट्यूब चैनल पर भी कार्यक्रम का प्रसारण होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here