February 21, 2025

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा 17 जुलाई को भव्य स्तर पर श्री गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा

0
Pic
Spread the love

New Delhi News, 16 July 2022 : दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा दिल्ली स्थित दिव्य धाम आश्रम में श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सवपर17 जुलाई कोभव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसका समय प्रातः 8:30 से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। डीजेजेएस एक सामाजिक एवं गैर उपदेशी संस्था है जो आज समाज कल्याण हेतु निरंतर सलंग्न है। गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी (संस्थापक एवं संचालक, डीजेजेएस)केप्रचारक शिष्यों ने कहा कि “श्री गुरु” वह सत्ता है जो शिष्य को अध्यात्म ज्ञान प्रदान कर ईश्वर साक्षात्कार करवाने का सामर्थ्य रखती हैं, यह उत्सव उन्हीं श्री गुरु के श्री चरणों के पूजन के लिए मनाया जाता है।यह कार्यक्रम गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी को आभार व्यक्त करने हेतु किया जाएगा। कार्यक्रम में संस्थान के मुख्यालय द्वारा गुरुदेव के ही अन्य प्रचारक शिष्य पधारेंगे और भक्तों को आध्यात्मिक प्रवचनों एवं सुमधुर भजनों से सराबोर करेंगे। उम्मीद है कि कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथिगण भी अपनी उपस्तिथि देंगें। विशाल स्तर पर पंडाल में व्यवस्थाएँ की जा रही है, जहाँ हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण कार्यक्रम में आएँगे, और संस्थान द्वारा उनके भोजन/लंगर की भी व्यवस्था की जाएगी।संस्थान द्वारा दिल्ली एनसीआर वासिओं के लिए भी सन्देश दिया कि वह भी इस भव्य/दिव्य कार्यक्रम में आमंत्रित है तथा अधिक से अधिक श्रद्धालुगण कार्यक्रम में पधार कर श्री गुरु महाराज जी की कृपा का प्रसाद ग्रहण करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *