शुभम् शर्मा दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव मनोनित

0
1327
Spread the love
Spread the love

New Delhi News : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर दिल्ली प्रदेश मे युवा कांग्रेस को मज़बूती देने के लिए बदरपुर गाँव निवासी और युवा कांग्रेस नेता शुभम् शर्मा को प्रदेश महासचिव पद पर मनोनित किया गया।

युवा कांग्रेस नेता घर सुबह से ही बधाई देने वालो की लंबी भीड़ जुटी हुई है। आसपास के क्षेत्र के लोगों मे ख़ुशी का माहौल है। शुभम् शर्मा ने इस अवसर पर दक्षिणी दिल्ली के लोकप्रिय नेता श्री जगप्रवेश कुमार जी (भावी सांसद) का विशेष रूप से धन्यावाद किया जिनका सहयोग निरंतर दिन प्रतिदिन सभी युवाओं के साथ रहा।

इस अवसर पर पंकज नमबरदार (बदरपुर), संदीप शर्मा (तुग़लक़ाबाद), रोहित चौधरी (मोलडबंद), इमरान खान (अम्बेडकर नगर), विशु भाई (संगम विहार), शशिकांत दिक्षित (हरि नगर), दिवेश तिवारी (अध्यक्ष, देशबंधु कोलिज) प्रेम प्रकाश (युवा नेता), मो. ऊमेर (युवा नेता), सलमान जी (प्रहलादपुर), अमित कुमार (हरकेश नगर), संदीप भारद्वाज (मीठापुर), रिशभ सिंह (गोविंद पुरी) ने अपने सभी साथियों के साथ युवा कांग्रेस नेता शुभम् शर्मा के कार्यालय हरि कृष्णा वाटिका, पुल प्रहलादपुर मे गुलदस्ते एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here