New Delhi News, 01 Aug 2019 : ‘खानदानी शफाखाना’… जी हां, यही नाम है सोनाक्षी सिन्हा की बहुत जल्द रिलीज होनेवाली फिल्म का, जिसके जरिये रैपर बादशाह भी अपनी एक्टिंग की शुरुआत करने जा रहे हैं। चूंकि यह एक कॉमतेडी फिल्म है, सो फिल्म में हंसी का तड़का लगाने के लिए वरुण शर्मा भी मौजूद हैं। 2 अगस्त को रिलीज होने जा रही टी सीरीज के बैनर तले भूषण कुमार, महावीर जैन, मृगदीप सिंह लांबा, दिव्या खोसला कुमार एवं कृष्ण कुमार की संयुक्त निर्माण वाली और शिल्पी दासगुप्ता के निर्देशन में बनी अपनी इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में सोनाक्षी सिन्हा अपने साथी कलाकारों बादशाह एवं वरुण शर्मा के साथ राजधानी दिल्ली पहुंचीं।
अपनी इस फिल्म के बारे में सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि ‘आज के आधुनिक युग में भी सेक्स शिक्षा के नाम पर लोग बगलें झांकने लगते हैं, लेकिन सच तो यह है आज स्कूल से लेकर घर तक बच्चों को सेक्स शिक्षा अनिवार्य रूप से जरूरी हो गया है। इसे तो आज स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा बना देना चाहिए, क्योंकि यह आज के समय की अनिवार्य मांग है। मुझे गर्व कि सेक्स शिक्षा देने वाली फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ का एक अहम हिस्सा मैं हूं, क्योंकि इस सेंसेटिव मसले को फिल्म में बेहद मजेदार तरीके से समझाया गया है। यह समाज को एक बेहतर संदेश देने वाली फिल्म है। बता दें कि हमारे देश के ही सात राज्यों में सेक्स शिक्षा पर प्रतिबंध भी लगा हुआ है।’
वहीं वरुण शर्मा ने बताया कि ‘कई बार ऐसा देखा गया है कि लोग अपनी सेक्स डिसऑर्डर को लेकर घर-परिवार के लोगों से बात करने में हिचकते हैं। खासकर, तब भी जब वे शादी के लिए भी तैयार हो रहे होते हैं। ऐसे में किसी की भी सेक्स डिसऑर्डर की समस्या केवल उसकी समस्या नहीं बनती, बल्कि दो परिवारों के बीच समस्या को जन्म दे देती है। यही वजह है कि सेक्स संबंधी समस्याओं के प्रति जड़ता को तोड़ना आज के समय में जरूरी हो गया है।’
अपनी इस डेब्यू फिल्म के बारे में बादशाह ने कहा कि ‘पहली फिल्म होने के बावजूद सोनाक्षी एवं वरुण के साथ काम करने में मुझे कोई परेशानी नहीं हुई। हालांकि, मैं सेट पर गलतियां करने के प्रति कभी भयभीत जैसा नहीं रहा, क्योंकि मुझे पता था कि मैं कभी भी इन लोगों के सामने रीटेक के लिए कह सकता हूं। यानी, सेट पर पूरा कंफर्ट माहौल था।’