February 23, 2025

‘विक्रांत रोना’ फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली आए साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप

0
4710
Spread the love

New Delhi News, 31 July 2022 : हाल ही में साउथ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप अपनी फिल्म ‘विक्रांत रोना’ के प्रमोशन के दौरान दिल्ली पहुंचे। पीवीआर चाणक्यपुरी में आयोजित प्रमोशनल कार्यक्रम में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई थी। दर्शकों ने फिल्म को खूब पसंद किया।

‘विक्रांत रोना’ कन्नड़-हिंदी एक्शन-एडवेंचर थ्रिलर फिल्म है, जिसे अनूप भंडारी ने लिखा और निर्देशित किया है। इसमें सुदीप को निरूप भंडारी, नीता अशोक और जैकलीन फर्नांडीज के साथ टाइटैनिक चरित्र के तौर पर दिखाया गया है। फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी।

प्रमोशनल कार्यक्रम में सुदीप ने कहा, ‘मैं फिल्म के ट्रेलर देखने के बाद प्रशंसकों की मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया से अभिभूत हूं। मैं इसकी रिलीज का इंतजार कर रहा हूं।’

हालांकि, शूटिंग में व्यस्त होने के कारण जैकलीन फर्नांडीस इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाईं। कार्यक्रम में सांसद इरन्ना कडाडी, प्रह्लाद जोशी, निर्माता जैक मंजूनाथ, प्रिया सुदीप (सुदीप की पत्नी), शरण सुरेश, नागराज, मोहन सुर, विभा और विकास भाटिया भी उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *