राष्ट्रीय राजधानी में हुई “द लायन किंग“ की विशेष स्क्रीनिंग

0
2524
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 19 July 2019 : जॉन फेवर्यू की अमेरिकी फिल्म “द लायन किंग“ की विशेष स्क्रीनिंग राष्ट्रीय राजधानी कमे सिलेक्ट सिटी वॉक मॉल स्थित पीवीआर मल्टीप्लेक्स में आयोजित की गई थी। यह फिल्म 1994 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘द लायन किंग’ की रीमेक है, जिसका निर्देशन रॉब मिंकॉफ और रोजर एलर्स ने किया है। फिल्म के केंद्रीय पात्रों के डायलॉग की हिंदी डबिंग पिता-पुत्र की जोड़ी द्वारा की गई है। जी हां, मुफासा की आवाज को बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने डब किया है, जबकि सिम्बा को आवाज उनके बेटे आर्यन खान ने दी है।

फिल्म में विशेष प्रभाव बहुत प्रभावशाली हैं। एक नए अवतार में सदाबहार डिज्नी के पात्रों का चित्रण फैंस के लिए किसी उपहार से कम नहीं है। डब संस्करण में भारतीय प्रशंसकों के लिए कुछ हंसी के तत्वों को भी भरा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here