February 22, 2025

शॉर्ट फिल्म ‘स्वाद’ की स्टारकास्ट ने दिल्ली में की शूटिंग

0
103
Spread the love

New Delhi News, 17 July 2021 : बहुत जल्द आनेवाली शॉर्ट फिल्म ‘स्वाद’ की शूटिंग नई दिल्ली में शुरू हुई। एक्ट्रेस अशनूर कौर के साथ एक्टर सानंद वर्मा और डायरेक्टर सचिन गुप्ता ने दिल्ली के प्रीत विहार स्थित लोकेशन में शूटिंग की। बता दें कि ‘स्वाद’ एक एंथोलॉजी सीरीज है जिसका निर्माण चिलसाग पिक्चर्स ट्रेजर टेल्स नाम के बैनर के तहत किया गया है। यह जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

शूटिंग के लिए दिल्ली पहुंचे ‘स्वाद’ के निर्देशक सचिन गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में बताया, ”स्वाद’ अलग-अलग स्वाद वाले जीवन के क्षणों के बारे में बताती है। फिल्म में चार कहानियां गुंथी हैं। मुझे उम्मीद है कि वे हमारे—आपके जीवन में अलग-अलग वो स्वाद जोड़ देंगी, जो आजकल ढूंढ़ने से भी नहीं मिलती हैं।’ डायरेक्टर की बात को आगे बढ़ाते हुए अभिनेत्री अशनूर कौर ने कहा, ‘मैं ‘स्वाद’ की रिलीज का बहुत शिद्दत से इंतजार कर रही हूं और इसके लिए काफी उत्साहित भी हूं। मैंने इससे पहले कभी ऐसी भूमिका नहीं की है। मैं इस शॉर्ट फिल्म में एक संघर्षरत अभिनेत्री की भूमिका निभा रही हूं, जिसे अपने जीवन में किसी की प्रशंसा की सख्त आवश्यकता है, और जब कोई आपकी उम्र की परवाह किए बिना, यानी बनिा आपकी उम्र को तरजीह दिए आपकी प्रशंसा करता है, तो आप वास्तविक दुनिया को कैसे भूल जाते हैं, यही इस फिल्म में दिखाया गया है।

एक्टर सानंद वर्मा, जो फिल्म ‘छिछोरे’ और लोकप्रिय टीवी धारावाहिक ‘भाभीजी घर पर हैं’ में अपनी कॉमिक भूमिकाओं के लिए पहचाने जाते हैं, ने अपनी भूमिका के बारे में बताया, ‘मैं फिल्म में अशनूर के पागल प्रशंसक की भूमिका निभा रहा हूं। मैं उसके साथ एक्टिंग करने के लिए मर रहा हूं, लेकिन अंत में जब मुझे यह मौका मिलता है, तो सब गड़बड़ हो जाता है। आखिर, क्या गड़बड़ होती है, यही इस फिल्म में देखने को मिलेगी।’

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *