स्टडी ग्रुप ने यूएस में अपना दायरा बढ़ाया, नए विश्वविद्यालयों के साथ साझेदारी की घोषणा की

0
191
Spread the love
Spread the love

नई दिल्ली, 19 दिसंबर, 2023: अंतरराष्ट्रीय शिक्षा में अग्रणी स्टडी ग्रुप ने यूनाइटेड स्टेट्स के तीन प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इनमें ओमाहा में यूनिवर्सिटी ऑफ नेब्रास्का यूनिवर्सिटी और सैन मार्कोस में कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी शामिल हैं।

इयान क्रिचटन, चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, स्टडी ग्रुप के अनुसार ये साझेदारियां संस्थान की वैश्विक रणनीति के लिए बेहद महत्वपूर्ण पल हैं:”इन नई साझेदारियों में हमारे वैश्विक व्यापार को नए सिरे से संतुलित करने की प्रतिबद्धता साफ झलकती है। इसकी झलक यूनाइटेड स्टेट्स में हमारे निवेश के विस्तार में साफ नजर आता है। भौगोलिक उपस्थिति का विस्तार कर, अपने पोर्टफोलियो में अलग-अलग चीजों को शामिल करके और गुणपत्तापूर्ण संस्थानों के साथ इसे मजबूत बनाकर, हम पूरी दुनिया के विद्यार्थियों के लिए बेहतरीन अमेरिकी शिक्षा सुलभ कराना चाहते हैं।’’

क्रिचटन ने बताया , “यूनाटेड स्टेट्स काफी समय से अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए शिक्षा पाने की सर्वश्रेष्ठ जगह रही है। यह हमारा सौभाग्य है कि हम भारतीय विद्यार्थियों को विदेशी शिक्षा और अमेरिका में रहने का अनुभव उपलब्ध करा पा रहे हैं। साथ ही कॅरियर के लिए यहां उपलब्ध अवसरों से उन्हें लाभ पहुंचा पा रहे हैं।’’

ये नई वैश्विक साझेदारियां स्टडी ग्रुप के 2024 तक अंतरराष्ट्रीय नामांकन को बढ़ावा देने के अभियान का हिस्सा है। क्रिचटन ने यह संकेत दिया है कि आगामी वर्षों में होने वाली घोषणाएं संस्थान की वैश्चिक शिक्षा की प्रतिबद्धता को मजबूती देने के लिए होंगी: हमारा लक्ष्य केवल दुनियाभर के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की भागीदारी बढ़ाना और सफलता दिलाना नहीं है, बल्कि हम यूके तथा पूरी दुनिया में फैले हमारे भागीदारों को सहयोग देना चाहते है। हम अपने अलग-अलग छात्र निकायों को लाभ पहुंचाने के लिए अंतरराष्ट्रीय शिक्षा अभियान और नए प्रोग्राम पेश करते रहेंगे।’’

ये साझेदारियां स्टडी ग्रुप के हाल की उपलब्धियों में शामिल हुई हैं, जिनमें यूके तथा आयरलैंड में इनके पाथवे प्रोग्राम के विद्यार्थियों के बेहतरीन परिणाम शामिल हैं। इसके साथ ही इस संस्थान ने प्रोफेसर एलेना रोड्रिग्ज-फाल्कन को स्टडी ग्रुप की प्रोवोस्ट और मुख्य शिक्षा अधिकारी के तौर पर आमंत्रित किया। इससे उच्च शिक्षा में उनके व्यापक अनुभव से नेतृत्व टीम और आगे बढ़ेगी।

स्टडी ग्रुप अपने वैश्विक व्यापार को फिर संतुलित कर रहा है, ऐसे में उनकी ये साझेदारियां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा सफलतापूर्वक अंतरराष्ट्रीय शिक्षा उपलब्ध कराने के प्रमुख सूत्रधार की भूमिका निभाने की उनकी प्रतिबद्धता दर्शाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here