दीपक चौरसिया की पहली पुस्तक ‘कूड़ा धन’ को लॉन्च करेंगी सुमित्रा महाजन

0
1835
Spread the love
Spread the love

New Delhi News : टेलीविजन सनसनी एवं मीडिया के क्षेत्र में अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करने के लिए पहचाने जाने वाले दीपक चौरसिया अपनी पहली किताब ‘कूड़ा धन’ लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। यह पुस्तक कचरे से राजस्व पैदा करने की कलाओं पर आधारित है। आगामी 6 मार्च को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ इस पुस्तक का अनावरण करेंगी।

यह पुस्तक लिखने के अपने उद्देश्यों का खुलासा करते हुए दीपक चौरसिया ने कहा कि ‘कूड़ा धन’ जैसी किताब लिखने का मेरा मकसद पैसा कमाना कतई नहीं है, बल्कि इस पुस्तक के जरिये लोगों को कचरे के सही उपयोग को समझाने ही मेरा असली मकसद है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस पुस्तक की बिक्री से जो कुछ भी आमदनी होगी, सीधे नगर पालिका से साझा किया जाएगा।

प्रभात प्रकाशन द्वारा प्रकाशित ‘कूड़ा धन’ दीपक चौरसिया की पहली पुस्तक है, जो ‘अपशिष्ट से धन’ कमाने के एजेंडे को उजागर करती है, यानी अपव्यय को धन में बदलने का यह एक लिखित तरीका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here