जगन्नाथ आश्रम बाल गृह गुरुग्राम में समर कैंप का उद्घाटन

0
222
Spread the love
Spread the love

गुरुग्राम। आज दिनांक 06.06.2024 को जिला बाल कल्याण परिषद, गुरुग्राम द्वारा श्री हितेश कुमार (IAS), अतिरिक्त उपायुक्त, गुरुग्राम के कुशल मार्गदर्शन में जगन्नाथ आश्रम बाल गृह (बालिका), चन्दन नगर, गुरुग्राम में समर कैंप की शुरुआत की गई | उक्त कैंप का उद्घाटन श्री गिरिराज यादव, उप निदेशक खेल विभाग हरियाणा द्वारा बतौर मुख्य अतिथि किया गया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजपाल, टूरिज्म विभाग हरियाणा द्वारा की गई इसके साथ-2 श्री कमलेश शास्त्री, मंडल बाल कल्याण अधिकारी, गुरुग्राम द्वारा कार्यक्रम सरंक्षक के रूप में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का फूल मालाओं एवं स्मृति चिन्ह देकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

इस मौके पर श्री सतीश कुमार, जिला बाल कल्याण अधिकारी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और बताया कि उक्त समर कैंप को दिनांक 06.06.2024 से 31.07.2024 तक जगन्नाथ आश्रम बाल गृह में चलाया जाएगा जिसमे गुरुग्राम जिले के सभी चाइल्ड केयर इंस्टिट्यूट के बच्चों को नृत्य-म्यूजिक, योगा, ब्यूटी केयर प्रशिक्षण, सिलाई एवं कढ़ाई प्रशिक्षण, क्राफ्ट एवं पेंटिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा | आज उक्त समर कैंप की 80 बच्चों के साथ शुरुआत की गई तथा दिन प्रतिदिन बच्चों की संख्या को बढ़ाने का कार्य किया जाएगा तथा उक्त कार्यक्रम से जगन्नाथ बच्चो का सर्वांगीण विकास किया जाएगा | इस मोके पर गुरुग्राम जिले सभी चाइल्ड केयर इंस्टिट्यूट का स्टाफ, बच्चे तथा जिला बाल कल्याण परिषद, गुरुग्राम के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here