February 21, 2025

सूर्या रोशनी ने बीएलडीसी टेक्‍नोलॉजी से लैस पंखों की कंटेम्‍परेरी रेंज पेश की

0
101
Spread the love

नई दिल्ली, 27 जनवरी 2022: जोरदार गर्मी के मौसम में भारत में बिजली के भारी बिल और खपत की बढ़ती चिंता को दूर करने के लिए, देश की अग्रणी एफएमईजी (फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स) कंपनियों में से एक, सूर्या रोशनी ने हाल में आधुनिक घरों की जरूरतें पूरी करने के लिए पंखों की अपनी कंटेम्‍परेरी रेंज का अनावरण किया है। बीएलडीसी टेक्‍नोलॉजी से समर्थित फैन, एसएस-32 प्राइम, पारंपरिक पंखे की तुलना में 60% अधिक ऊर्जा-कुशल हैं और केवल 32 वाट बिजली की खपत पर उच्च गति वाले 340 आरएमपी का प्रदर्शन देते हैं।

चिलचिलाती भारतीय गर्मी के लिए खासतौर से डिज़ाइन की गई पंखों की नई रेंज का विकास सूर्या रोशनी की आरएंडडी टीम ने देसी स्तर पर किया है और आज के आधुनिक तथा परिष्कृत ग्राहकों के लिए विशेष तौर से तैयार किया गया है। ये पंखे, उन्नत तकनीक, बेहतर कार्यक्षमता और उत्तम डिजाइन के अनूठे मिश्रण हैं और बाजार में अपनी तरह के पहले हैं। हाल में पेश किए गए एसएस-32 प्राइम की कीमत 5255 रुपए है, जो इसे सही मायने में सूर्या रोशनी की पैसा वसूल पेशकश बनाती है।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *