February 22, 2025

स्वदेशी जागरण मंच ने किया “स्वावलंबी भारत” सम्मेलन का आयोजन

0
963214
Spread the love

पलवल। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडकोला में स्वावलंबी भारत सेमिनार का आयोजन किया गया। विश्व युवा उद्यमिता दिवस के अवसर पर, विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश कुमार की अध्यक्षता में स्वदेशी जागरण मंच ने स्वरोजगार विषय पर जागरूकता कार्यक्रम किया। मुख्य अतिथि के तौर पर कमलेश शास्त्री जिला बाल कल्याण अधिकारी नूह रहे तथा उद्यमिता के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने वाले अतिथि के तौर पर दीपक गोयल, नरेंद्र सिंगला व उनके सुपुत्र रोहन सिंगला रहे। स्वदेशी जागरण मंच से जिला संयोजक रिशाल सिंह,विभाग संयोजक अमर सिंह, विभाग सह संघर्ष वाहिनी प्रमुख अशोक राजू तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से फरीदाबाद के सह विभाग कार्यवाह वेद प्रकाश,आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में दीप प्रज्लन कर विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुख्य वक्ताओं में दीपक गोयल ने बताया कि स्वरोजगार के क्षेत्र में उसने वेंडी क्रीम व आइसक्रीम बनाने का कार्य किया। वहीं रोहन सिंगला ने बताया कि पाइप बनाने का कार्य शुरू किया था आज अन्य लोगों को भी रोजगार इससे मिल रहा है। वेद प्रकाश ने अपने सम्बोधन में बच्चों को स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करने तथा स्वदेशी बस्तुओं से रोजगार खड़ा करने को कहा। मुख्य अतिथि कमलेश शास्त्री ने बताया कि बच्चों को अभी से स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देनी चाहिए और स्वरोजगार की तरफ अग्रसर होने चाहिए। मंच संचालन जिला संयोजक रिशाल सिंह ने किया तथा व्यवस्था को सम्भलवाने में स्कूल की अध्यापिका ऋतु रानी ने अहम भूमिका निभाई। अंत में सभी अतिथियों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य सतीश कुमार ने सभी आगुन्तको का धन्यवाद किया तथा इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकों व अतिथियों के साथ स्कूल प्रांगण में पौधरोपण किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *