February 21, 2025

टी.ए.सी. – द आयुर्वेद कंपनी की सीईओ और को-फाउंडर श्रीधा सिंह अब जियो सिनेमा के नए शो, ‘इंडियन एंजल्स’ की एंजल निवेशक हैं

0
76781989973787
Spread the love

31, अक्टूबर XX, 2023 : वाराणसी के पास एक छोटे-से गाँव, करंडा की श्रीधा सिंह अब अपनी अतुल्य यात्रा के द्वारा लाखों लोगों को प्रेरित करने जा रही हैं। उन्‍होंने 14 वर्ष की छोटी सी उम्र में मैकडोनाल्ड में महज 80 रुपये प्रति दिन की कमाई के साथ अपने सफ़र की शुरुआत की थी, और अब वो ओटीटी चैनल जियो सिनेमा पर मुकेश अम्बानी के नए शो ‘इंडियन एंजल्स’ की एंजल निवेशक बनने जा रही हैं। उनकी सफलता की कहानी बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए पूरे भारत की महिलाओं के लिए अनंत संभावनाओं का प्रमाण है।

‘इंडियन एंजल्स’ एक महत्‍वपूर्ण शो है, जो विभिन्न उद्योगों में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले दूरदर्शी व्यक्तियों पर रोशनी डालता है। अपने पेशेवर सफ़र में श्रीधा के समर्पण और संकल्प ने उन्हें अनगिनत आकांक्षी उद्यमियों के लिए एक प्रेरणा बना दिया है। वे उन महत्वाकांक्षी महिलाओं के बढ़ते समूह का प्रतीक हैं, जो भारत के कॉर्पोरेट परिदृश्य का आकार गढ़ रही हैं।

टीएसी – द आयुर्वेद कंपनी की सीईओ एवं को-फाउंडर तथा एंजल निवेशक, श्रीधा सिंह ने कहा कि, “अपने सफ़र में ‘उम्मीद’ और ‘ज़िद्द’ मेरे लिए मार्गदर्शक प्रकाश-स्तम्भ रही हैं। एक छोटे-से गाँव से लेकर एक सफल फाउंडर और अब ‘इंडियन एंजल्स’ पर एंजल तक, चुनौतियों के बीच मेरी सफलता के पीछे मेरी दृढ़ इच्छाशक्ति और अडिग आशा ही प्रेरक शक्ति रही हैं।”

इस शो की स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर 3 नवम्बर से होने जा रही है और इसमें दर्शकों को खुद निवेशक बनने के लिए भी आमंत्रित किया जाएगा।

.ए.सी. – द आयुर्वेद कंपनी के विषय में

टी.ए.सी., द आयुर्वेद कंपनी भारत में तेजी से बढ़ रहा पर्सनल केयर और वेलनेस ब्रांड है। इसकी स्थापना वर्ष 2021 में श्रीधा सिंह और परम भार्गव द्वारा की गई थी। यह श्रीधा सिंह की त्वचा की समस्या से 3.5 से 4 वर्षों तक की लड़ाई और आयुर्वेद से उसका प्रभावकारी और दीर्घकालिक समाधान प्राप्त करने से प्रेरित थी। टी.ए.सी. का मिशन उच्च गुणवत्‍ता के आयुर्वेदिक उत्पादों को सस्ता और सुलभ बनाना तथा अपनी ओम्‍नी-चैनल उपस्थिति के द्वारा दुनिया भर के ग्राहकों की सेवा करते हुए परम्परागत आयुर्वेद और भारत के मिलेनियल तथा जनरेशन जेड पीढ़ी के बीच की दूरी मिटाना है।
टी.ए.सी. को अज़ीम प्रेमजी के विप्रो कंज्‍यूमर केयर वेंचर्स तथा सिक्स्थ सेंस वेंचर्स और काजल अग्रवाल की भागीदारी के साथ प्री-सीरीज ए राउंड का मजबूत समर्थन प्राप्त है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *