TCI FY23 Results: टीसीआई का रेवेन्यू 18 फीसदी बढ़ा, नेट प्रॉफिट बढ़कर 321 करोड़ रुपये हुआ

0
398
Spread the love
Spread the love

नई दिल्ली : भारत की अग्रणी एकीकृत सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक्स समाधान देने वाली कंपनी ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने मार्च में समाप्त चौथी तिमाही और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वर्ष के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की. कंपनी के अनुसार उसे वित्त वर्ष मार्च 2023 तक के लिए स्टैंडअलोन प्रॉफिट में 13.49 फीसदी का उछाल दर्ज किया है. जबकि, स्टैंडअलोन रेवेन्यू में सालाना आधार पर 18.96 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.
टीसीआई ने 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वर्ष के लिए स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड आंकड़े जारी किए हैं.

वित्तीय प्रदर्शन पर एक नजर : वित्त वर्ष 2023 बनाम वित्त वर्ष 2022 (स्टैंडअलोन)

कंपनी के आकंड़ों के अनुसार परिचालन राजस्व 3492 करोड़ रुपये रहा, जिसमें सालाना आधार पर 18.96% की वृद्धि दर्ज की गई,
कंपनी ने बताया कि एबिटा वित्त वर्ष 22 के 422 करोड़ रुपये के मुकाबले 468 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है.
टैक्स पश्चात लाभ वित्त वर्ष 2022 के 267 करोड़ रुपये के मुकाबले 304 करोड़ रुपये रहा, जिसमें सालाना आधार पर 13.49% की वृद्धि दर्ज की गई.

वित्तीय प्रदर्शन के आंकड़े: वित्त वर्ष 2023 बनाम वित्त वर्ष 2022 (कंसोलिडेटेड)

टीसीआई के आंकड़ों के मुताबिक परिचालन राजस्व 3812 करोड़ रुपये रहा, जिसमें सालाना आधार पर 16.36% की वृद्धि देखी गई.
एबिटा वित्त वर्ष 2022 के 456 करोड़ रुपये के मुकाबले 495 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
आंकड़ों के अनुसार कर पश्चात शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022 के 293 करोड़ रुपये के मुकाबले 321 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है.

टीसीआई ग्रुप के प्रबंध निदेशक विनीत अग्रवाल ने कहा कि चौथी तिमाही और वित्त वर्ष 23 में हम सभी सेवा क्षेत्रों में अच्छी गति के साथ आगे बढ़े हैं. मोबिलिटी सेक्टर में तेजी, निरंतर सरकारी और निजी पूंजीगत निवेश और स्थिर खपत के रुझान ने हमारे सभी व्यवसायों को मदद की है. उन्होंने कहा कि टीम टीसीआई ने भारत और पड़ोसी देशों में हमारे समाधान-आधारित कार्यान्वयन से ग्राहकों के लिए गुणवत्ता में उन्नयन किया है. स्पष्ट लक्ष्य के रूप में जीएचजी उत्सर्जन बचत के साथ हमारी रेल और तटीय मल्टीमॉडल सेवाओं में बढ़ती मांग की स्थिति दर्ज की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here