गुरुग्राम : पहला ऑल इंडिया स्पोर्ट्स क्यूब जूनियर लीग अंडर -14 मैच में टेलीफूँकन क्रिकेट क्लब ने एमएससी क्रिकेट क्लब कोलकाता को 7 विकेट से हराया। यह मुकाबला गुरुग्राम नई स्पोर्ट्स क्यूब सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंट मैदान पर खेला गयाI इस मौके पर कोच विनय ने बताया की यह मैच 40-40 ओवर का था और यह मैच टेलीफूँकन क्रिकेट क्लब और एमएससी क्रिकेट क्लब कोलकाता के साथ खेला गया। टेलीफूँकन क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्यण लिया। टीम की और बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 37.1 ओवर में 10 विकेट पर 151 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए दृशं दत्ता ने 62 रन, अभिनव ने 28 रन, एमडी ने 12 रन बनाए| टेलीफूँकन क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए विशु ने 3 विकेट ली, यश और रयान ने 2-2 विकेट, नैतिक सिंह ने 1 विकेट ली। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टेलीफूँकन क्रिकेट क्लब ने 22.1 ओवर में 3 विकेट में 152 रन बनाकर जीत हासिल की। टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए परिष्कित ने 61 रन, लक्ष्य ने 46 रन, अन्यं नेगी ने 25 रन बनाए। एमएससी क्रिकेट क्लब टीम की और से गेंदबाज़ी करते हुए एमडी और कामिल व् रॉफीकुल ने 1-1 विकेट ली। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार परिष्कित सहरावत को दिया गया ( टेलीफूँकन क्रिकेट क्लब से)