शुक्राना ग्रेटीट्यूड फाउन्डेशन पेश करते हैं मैजिक रीट्रीट

0
506
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 05 July 2022 : हर व्यक्ति को रचनात्मकता के साथ सशक्त बनाने का अनूठा प्रयोजन जीवन को नई दिशा देता है आश्मीन मुंजाल बताती  हैं कि कैसे ग्रेटीट्यूड यानि कृतज्ञता आपके शरीर, मन और आत्मा को पोषण देती है, आपको ऐसे उपकरणों एवं प्रथाओं के साथ सशक्त बनाती है जिनसे आप अपने सपनों को साकार कर सकें और जादूई जीवन जी सकें!

इस यात्रा की शुरूआत कृतज्ञता के पांच अवयवों के साथ होती है- ध्यान योग, ग्रेटीट्यूट मेडिटेशन यानि कृतज्ञता मनन, कनेक्टिव सर्कल्स, ऊर्जा और ध्वनि रागा उपचार, ईको इमर्ज़न एवं रोमांच- ऋषिकेश से शुरू होकर ये अवयव सजगता, कनेक्शन एवं रचनात्मकता की खोज में मदद करते हैं,जहां हर व्यक्ति सच्चाई की खोज में डूब जाता है और अपनी क्षमता को पहचानता है।

दिव्य और परिवर्तनकारी परिवेश के बीच प्रतिभागियों को इस ब्रह्मांड में अपनी आत्मा को जागृत करने का अवसर मिलता है, उन्हें अतीत की उन अवधारणाओं से मुक्त होने का मौका मिलता है, जिन्होंने उन्हें अब तक अपने सपनों से दूर रखा ह।

इस मौके पर आश्मीन ने कहा, ‘‘इस पावन धरती पर पोषक आहार, कनेक्टिव ‘प्ले’ और रोमांचक यात्राएं आपके शरीर, मन और आत्मा को नई ऊर्जा प्रदान करती हैं, आपको आपके भीतरी सच, प्रयोजन  एवं प्रमाणित क्षमता के साथ जोड़ती हैं। आप अपने आप को स्पष्ट एवं तरोताज़ा महसूस करते हैं इन उपकरणों एवं प्रथाओं  के साथ आप रचनात्मक  सशक्तीकरण का अनूठा अहसास पा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here