वही मेरे लिए एक बहुत बड़ी ट्रॉफी है:दीपक चौरसिया

0
138
Spread the love
Spread the love

New Delhi : वही मेरे लिए एक बहुत बड़ी ट्रॉफी हैवीकेंड का वार के शूट से पहले दीपक चौरसिया बीते दिन घर के अंदर भी अपनी दोस्ती निभाते हुए नजर आए जहां एक तरफ रणवीर ने दीपक चौरसिया को नॉमिनेट किया था तो वही दीपक ने इस बात का उदाहरण दिया की सच्ची दोस्ती क्या होती है जी हां दीपक चौरसिया ने रणवीर से और सई केतन राव से यह कहा कि मेरे जाने के बाद मेरे जितने भी अंडे रखे हुए हैं वह सब तुम दोनों ले लेना मेरे पास फ्रूट्स भी काफी है उसका भी तुम लोग इस्तेमाल कर लेना

लेकिन दीपक इस बात पर रणवीर और अरमान दोनों ने कहा कि इस हफ्ते कोई भी जा सकता है आप ऐसा क्यों बोल रहे हैं रणवीर ने तो यह तक कहा कि आपकी यह बात मुझे बहुत ज्यादा हर्ट कर रही है मुझे नहीं लगता कि आप जाएंगे पर दीपक ने बहुत ही अच्छे से यह जवाब दिया कि अगर मैं चला भी जाऊं तो भी क्या फर्क पड़ता है आप लोगों के साथ घर के अंदर मैंने एक अनोखा रिश्ता बनाया है और मुझे लगता है कि वही मेरे लिए एक बहुत बड़ी ट्रॉफी है

दीपक से अरमान मलिक ने यह भी पूछा कि सर क्या आप एंकर्स की लिस्ट में टॉप 5 में आते हैं 30 साल हो गए आपको इस इंडस्ट्री में जैसा आपने बताया ऐसे में दीपक चौरसिया ने बहुत अच्छा जवाब दिया और उन्होंने कहा कि मैंने जिंदगी में कभी किसी के साथ कोई रेस नहीं लगाई और इसीलिए मैं टॉप 5 टॉप 3 नहीं जानता इस घर के अंदर भी मैं कोई रेस नहीं लग रहा हूं अगर रेस लगा रहा होता तो इतना रिलैक्स नहीं होता हर दिन जैसे आता है मैं वैसे जीने में उस दिन को विश्वास रखता हूं दीपक की बात सुनकर रणवीर भी बहुत इंप्रेस हुए और रणवीर ने कहा कि इसे ही कहते हैं जिंदगी जीने का सही तरीका

बीते दिन घर के अंदर दीपक ने घर वालों को हेल्थ टिप्स भी दिए और यह कहा कि तुम लोग इस घर के अंदर इतना वर्कआउट कर रहे हो तो उस हिसाब से पानी भी पियो कम से कम चार से पांच लीटर पानी पियो पानी पीने से तुम्हारी बॉडी तो हाइड्रेटेड रहेगी ही रहेगी साथ ही साथ स्किन और बाल भी अच्छे होंगे हेयर फॉल भी कम होगा

इस घर में जहां बाकी लोग जरा से भी मजाक से चिड़ने लग जाते हैं तो वहीं दीपक चौरसिया एक ऐसे कंटेस्टेंट है जो मजाक को मजाक की तरह ही लेते हैं और हर किसी के साथ खुले दिल से एंजॉय करते हैं

बिग बॉस के घर के अंदर आज वीकेंड का वार शूट होगा और ऐसे में यह देखना बहुत मजेदार होगा कि इस बार जनता क्या रियल मैन को यानी कि दीपक चौरसिया को बचाएगी या फिर सपोर्ट करेगी उन कंटेस्टेंट्स को जो ट्रॉफी के लिए कुछ भी कर सकते है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here