ग्राउंड में सीमित दर्शको की एंट्री तो यू टयूब पर छा गई लव कुश रामलीला

0
1272
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 07 Oct 2021: लाल क़िला मैदान के 15 अगस्त पार्क में आयोजित लव कुश रामलीला मंचन के आज दूसरे दिन की लीला का मंचन देखने आम आदमी पार्टी, भाजपा और कोंग्रेस के कई नेता परिवार सहित पहुँचे।

लीला कमिटी के प्रेसिडेंट अशोक अग्रवाल के मुताबिक़ कोविड़ 19 के नियमो और डीडीएमए द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए हमने मैदान में एजेन्सी द्वारा तय सीट ही सोशल डिस्टन्स के मुताबिक़ लगाई है, दूसरी और लाल क़िला मैदान में होने वाली दो प्रमुख रामलीलाओ सहित दस बडी राम लीलाओं का आयोजन ना होने से लीला कमिटी को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, एंट्री पास बेहद सीमित संख्या में है लेकिन पास की डिमांड पिछले सालो से दस गुणा अधिक है, ऐसे में दिल्ली एनसीआर के हज़ारों राम भक्त हमारी लीला यू टयूब के अलावा सभी प्रमुख धार्मिक चैनल और लव कुशरामलीला की साइट पर देख़ रही है! लीला के सचिव अर्जुन कुमार ने बताया आज विशाल मंच पर दशरथ के वशिशठ आश्रम आगमन, राषसो द्वारा विश्वामित्र के यघ में बाधा डालना, विश्वामित्र जी का अयोध्या आगमन, ताड़का कथा, ताड़का वध, विश्वामित्र द्वारा अस्त्र शिक्षा से शंकर पार्वती यघ तक की लीला का मंचन किया गया।

लीला के मंत्री अंकुश अग्रवाल ने बताया शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और रोहिणी के भाजपा विधायक विजेंदर गुप्ता लीला में महाराजा जनक का किरदार निभाएँगे अंकुश के मुताबिक़ आज आश्रम में राक्षसों के वध के अलावा ताड़का वध के द्र्श्यो को मंच पर प्रस्तुत करने से पहले दोपहर को बालीवुड के ऐक्शन डायरेक्टर बाबू त्यागी की एक्स्पर्ट टीम ने पूरी सावधानी के साथ मैदान पर रिहर्सल की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here