सैनिकों की मानसिक स्थिति के लिए समर्पित है फिल्म ‘बंकर’

0
1816
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 18 Jan 2020 : इसी शुक्रवार को रिलीज़ हुई फिल्म ‘बंकर’ एक ऑन-ड्यूटी सैनिक की मानसिक स्थिति पर आधारित कहानी है। इसके अलावा, फिल्म यह भी बताती है कि एक सैनिक के बुरी तरह घायल हो जाने के बाद इतने सारे हमलावरों के बीच अकेला जीवित कैसे बचा जा सकता है। लीड भूमिकाओं में अभिनेता अभिजीत सिंह और अरिंदिता कलिता ने फिल्म में कड़ी मेहनत की है। फिल्म के निर्देशक जुगल राजा हैं।

डायरेक्टर बताते हैं कि केवल एक सैनिक में अपने घर के आराम को त्यागकर 8बाई8 साइज के बंकर में रहने और अपने देश के लिए बिना किसी शिकायत के लड़ने के साथ बलिदान देने की हिम्मत होती है। फिल्म के निर्माताओं ने सशस्त्र बलों को श्रद्धांजलि के रूप में भारत के वीर और आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन को फिल्म के मुनाफे का 100 प्रतिशत दान देने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here