मार्केट में लगातार तीसरे दिन दिखी तेजी, वित्त मंत्री ने घोषित किया 1.7 लाख करोड़ का राहत पैकेज

0
850
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 27 March 2020 : आज लगातार तीसरे दिन मार्केट में तेजी के बाद निवेशकों ने थोड़ी राहत की सांस ली है। बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी के कारण मार्केट शुरुआत में ही तेजी के साथ खुला। अन्य एशियाई बाजारों ने में यूएस सीनेट में 2 ट्रिलियन डॉलर के राहत पैकेज का अलग असर देखने को मिला है। निक्की 225 में 4.51 फीसदी, हेंग सेंग में 0.74 फीसदी और संघाई कंपोजिट इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

आर्थिक प्रोत्साहन:
कोरोना वायरस के असर के चलते भारतीय बाजार को एक बड़े आर्थिक राहत पैकेज की उम्मीद थी। अमेरिका के 2 ट्रिलियन डॉलर के राहत पैकेज के बाद से ही पूरे मार्केट में सकारात्मक सेंटिमेंट देखने को मिल रहे थे। भारत सरकार ने भी आज 1.7 लाख करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की और मार्केट ने इसे अच्छे तरीके से स्वीकार भी किया। खैर, घोषणा में बिज़नेस के लिए कोई मजबूत उपाय न होने के कारण कुछ निवेशक बाजार में बिकवली भी की है। मार्केट सकारात्मक और बुलिश सेंटिमेंट के साथ बंद हुआ।

टॉप परफॉर्मर
बीएसई में कुल 293 कंपनियों ने करीब 4.43 लाख करोड़ की कमाई की। सेंसेक्स में भी 4 गिरावट के साथ 26 स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली। इंडसइंड बैंक ने गुरुवार को सभी स्टॉक्स को पीछे छोड़ दिया। इस वर्ष 1 जनवरी से लेकर 24 मार्च 2020 तक यह स्टॉक 252.36 रुपए गिरकर 1484 रुपए के लो पर पहुंच गया था। गुरुवार को 46 फीसदी की मजबूत बढ़त हासिल करते हुए यह 138.70 रुपए ऊपर चढ़ा। स्टॉक अब भी एक साल पूर्व के लेवल से 74 फीसदी नीचे है और इसके बढ़ने की संभावनाएं हैं।

इसके अलावा ऑटो स्टॉक्स जैसे बजाज ऑटो और हीरो मोटो-कॉर्प क्रमश: 8.63 फीसदी और 8.09 फीसदी बढ़े। बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक को क्रमश: 8.06%, 7.66%, और 6.76% का फायदा हुआ। एलएंडटी आज पूरे ट्रेड के दौरान 9 फीसदी के साथ सबसे ज्यादा वॉल्यूम देखा गया।

टॉप लूजर्स
सेंसेक्स में केवल मारुती सुजुकी, टेक महिंद्रा, सन फार्मा और आरआईएल में क्रमश: 3.05%, 2.60%, 2.45%, और 0.60% की गिरावट दर्ज की गई। वहीं निफ्टी फिफ्टी में 11 स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली। सबसे ज्यादा घाटा गेल में देखने को मिला, जो मार्केट बंद होने पर 3.24 फीसदी नीचे था। अडाणी पोर्ट को भी 2.90 फीसदी का घाटा हुआ। इसके अलावा एचसीएल टेक, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील क्रमश: 2.16%, 1.32%, और 0.82% गिरावट के साथ बंद हुए। हिंडालको 94.55 रुपए के ट्रेंडिंग प्राइज पर बंद हुआ।

आगे की स्थिति
कल का दिन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, चूंकि आर्थिक राहत पैकेज के असली प्रभाव के बारे में हमें पता चलेगा। घरेलू बाजार आज घोषित हुए पैकेज पर अपनी प्रतिक्रिया देगा, वहीं यूएस हाउस रिप्रेजेंटेटिव भी आज आर्थिक राहत पैकेज को सीनेट में पास करवाने को प्राथमिकता देंगे। ये निर्णय आगामी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों की दिशा तय करेंगे। अमरदेव सिंह, हेड एडवाइजरी, एंजेल ब्रोकिंग लि.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here