फिल्म ‘कैबरे’ का 9 जनवरी को ZEE5 पर होगा डिजिटल प्रीमियर

0
1572
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 02 Dec 2019 : हाल ही में रिलीज हुआ फिल्म ‘कैबरे’ का ट्रेलर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। ZEE5 की मूल फिल्म ‘कैबरे’ को मनोरंजन जगत के दिग्गज राजू चड्ढा और टी-सीरीज द्वारा मिलकर प्रस्तुत किया जा रहा है, जबकि इसे बॉलीवुड के प्रसिद्ध नामों पूजा भट्ट, राहुल मित्रा और भूषण कुमार ने बनाया है। ‘कैबरे’ एक छोटे शहर की लड़की की कहानी है, जिसे बच्चों को नृत्य सिखाने का सपना है, लेकिन इसके बजाय वह एक लोकप्रिय कैबरे डांसर बन जाती है।

‘कैबरे’ में ऋचा चड्ढा के अलावा गुलशन देवैया, श्रीसंत और गुलशन ग्रोवर की प्रमुख भूमिकाएं हैं। ट्रेलर की शुरुआत ऋचा से की गई है जिसमें बताया गया है कि कैसे नियति ने उसके सपनों को बर्बाद कर दिया, जबकि उसके पास अपने जीवन के लिए कई अलग-अलग योजनाएं थीं।

‘कैबरे’ का डायरेक्शन नवोदित डडायरेक्टर कौस्तुव नारायण नियोगी ने किया है, जिसका 9 जनवरी को ZEE5 पर प्रीमियर होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here