New Delhi News, 26 March 2019 : नामचीन अभिनेत्री पल्लवी जोशी, श्वेता बसु प्रसाद और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री दिल्ली में अपनी बहुत जल्द रिलीज होनेवाली भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की संदिग्ध मृत्यु पर बेस्ड फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ का प्रमोशन करने पहुंचे। कनॉट प्लेस स्थित कार्निवल सिनेमा में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के पुत्र अनिल शास्त्री एवं उनके पोते संजय नाथ सिंह भी उपस्थित थे। बता दें कि ‘द ताशकंद फाइल्स’ एक थ्रिलर फिल्म है, जिसका लेखन-निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, मिथुन चक्रवर्ती, श्वेता बसु प्रसाद, पल्लवी जोशी जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होनेवाली है।
प्रमोशन कार्यक्रम में उपस्थित कलाकारों, शास्त्री जी के पारिवारिक सदस्यों एवं फिल्म के डायरेक्टर ने युवा पीढ़ी को सच्चाई के लिए खड़े होने और संघर्ष करने का संदेश दिया। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे देश में बहुत सारी युवा प्रतिभाओं को बर्बाद किया जा रहा है। हम कई राजनीतिक घोटालों और हत्याओं को नजरअंदाज करते हैं और कोई भी सच्चाई का पता लगाने को तैयार नहीं है। इसलिए मैं सिर्फ सभी युवाओं को बताना चाहता हूं कि हम सत्य के खोजी हैं, हम सेनानी हैं। एक फिल्म निर्माता के रूप में, मैंने इस फिल्म को विरोध के अपने अधिकार के रूप में बनाया है, मांग करने का मेरा अधिकार है, जो सच सामने लाने का आग्रह करता है।’
अभिनेत्री श्वेता बसु प्रसाद ने फिल्म में काम करने के अपने अनुभव के बारे में बताया, ‘इस फिल्म में काम करने का मेरा अनुभव बेहद शानदार रहा, क्योंकि एक कलाकार के रूप में इस फिल्म ने मुझे बेहतरीन तरीके से पॉलिश किया। इस फिल्म में काम करने के दौरान कई दिनों तक मुझे अपने परिवार, फोन, संगीत, किताबों आदि से कटना पड़ा और मुझे शास्त्री जी की फोटो के रूप में अपनी स्क्रीन सेवर लगाना पड़ा। शूटिंग के दौरान एक दिन तो मैं बस आंसुओं में डूब गई थी। मैं खुद को धन्य महसूस करती हूं कि मुझे ऐसी विशेष फिल्म में एक बेहतरीन भूमिका करने को मिली।’