Trell कम्युनिटी ने #MyFriendGanesha के साथ मनाया फेस्टिव सीजन का जश्न

0
733
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 15 Sep 2021: भारत के सबसे बड़े लाइफस्टाइल सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म ट्रेल “हम सबका फ्रेंड – हिज हाइनेस, लॉर्ड गणेशा” का स्वागत करने के लिए कैम्पेन शुरू कर इस शुभ त्योहार में शामिल हुआ है। इस कैम्पेन का उद्देश्य सेफ्टी गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने प्रियजनों के साथ घर पर गणेश चतुर्थी को उत्साह और भव्यता के साथ मनाना है।

अर्चना रंजन, तन्वी सांघवी, अनुपम पवार, पूजा घर सहित ट्रेल के अन्य सुप्रसिद्ध क्रिएटर रीति-रिवाजों और व्यंजनों के महत्व के साथ-साथ पारंपरिक रूप, फेस्टिव मेकअप, मोदक और प्रसाद के अन्य व्यंजन तैयार करने पर प्रेरणा देने वाली कहानियों को साझा करेंगे। ऑनलाइन जश्न के साथ प्लेटफॉर्म इस गणेश चतुर्थी पर भारत की विविध परंपराओं को जीवंत करने को तैयार है, जबकि उपयोगकर्ताओं को सूचनात्मक सामग्री के साथ मनोरंजन करता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here