जरूरतमंदों की मदद के लिए नई दिल्ली डीएलएसए को मदद भेजी ऑक्सीमीटर व स्ट्रीमर से जरूरतमंद लोगों की होगी मदद

0
818
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 16 May 2021 : राजधानी में लॉकडाउन एक बार फिर बढ़ गया है। इस कोरोना महामारी की वजह से दिल्ली में लाखों परिवार संकट में हैं। लेकिन दिल्ली के रैन बसेरों में रह रहे बेहद गरीब लोगों के लिए यह समय सामान्य लोगों की तुलना में बहुत अधिक संकट का समय है। नई दिल्ली जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डीएलएसए) ऐसे जरूरतमंद लोगों के सहयोग के लिए चाहे वह ऑक्सीजन हो, ऑक्सीमीटर हो दवाइयां हो इत्यादि मदद के कार्य कर रहा है।

ऐसे में आज इंद्रप्रस्थ संजीवनी एनजीओ ने नई दिल्ली जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण को ऑक्सीमीटर व स्ट्रीमर मदद के लिए दिए। इस बारे में संस्था के अध्यक्ष डॉ संजीव अरोड़ा ने कहा कि नई दिल्ली डीएलएसए के सचिव सुमित आनन्द के आग्रह पर यह सभी सुविधाएं पटियाला हाउस कोर्ट भेजी गई है। संस्था के अध्यक्ष डॉ संजीव अरोड़ा के साथ महासचिव श्रीमती रश्मि मल्होत्रा, उपाध्यक्ष सुनील सिंगला व मनीष चोपड़ा भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here