February 19, 2025

Truke ने एयरबड्स लाइट और बीटीजी 3 के लॉन्‍च के साथ की 2022 की शुरुआत, कीमत 1399 रुपये

0
301
Spread the love

नई दिल्ली, 10 जनवरी 2022 : हाई क्वॉलिटी वायरलेस स्टीरियोज, वायरलेस हेडफोन्स, ईयरफोन और बीस्‍पोक एकाउस्टिक इक्विपमेंट बनाने वाली भारत की प्रमुख ऑडियो कंपनी ट्रूक ने नए साल पर साउंड प्रोफेशनल्स, म्यूजिक के दीवानों और गेम्स के शौकीनों के लिए जबर्दस्त प्रोडक्‍ट्स पेश दिए हैं। ऑडियो ब्रैंड ट्रूक ने आज दो आकर्षक प्रॉडक्ट्स एयरबड्स लाइट और बीटीजी3 लॉन्च किए हैं, जिसके फीचर्स एक समान हैं, पर दो अलग-अलग कंज्‍यूमर सेग्मेंट्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए इनकी डिजाइनें अलग-अलग हैं। बीटीजी अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर खरीद के लिए उपलब्ध होंगे, जबकि एयरबड्स लाइट केवल फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। दोनों ही प्रॉडक्ट्स की कीमत 1399 रुपये रखी गई है।

एयरबड्स लाइट और बीटीजी3 स्पेशल गेमिंग मोड और 55 एमएस तक की अल्ट्रा-लो लेटेंसी के साथ अपनी श्रेणी में बेहतरीन गेमिंग अनुभव देते हैं। दोनों प्रॉडक्ट्स को एम्पिरिकल टेक्नोलॉजी से सुपरचार्ज किया गया है। ये यूजर्स से दो गुना ज्यादा ऊर्जा दक्षता, दोगुनी ट्रांसमिशन स्पीड और 1.8 गुना विश्वसनीय कनेक्शन का वादा करते हैं। इसके अलावा ये प्रॉडक्टस एआई-पावर्ड डीप न्यूरल नेटवर्क कॉल नॉइज कैंसलेशन टेक्नोलॉजी से लैस है, जिससे शोर-शराबे से भरे माहौल में भी बेहतरीन कॉलिंग की क्वॉलिटी का अनुभव उपभोक्ताओं को मिलता है। ब्लूटुथ 5.1 के साथ, ऑटो प्ले या पॉज़ म्यूजिक फीचर्स यूजर्स को बेहद सटीक कॉन्टैक्‍ट सेंसर का प्रयोग करने की इजाजत देता है, जिससे डिवाइस के वियरिंग स्टेटस का पता लगता है। जब आप बड्स को कान में लगाते हैं तो इसमें अपने आप ही म्यूजिक शुरू हो जाता है। उपभोक्ता अपनी मर्जी के अनुसार इन-ईयर डिटेक्टशन टेक्नोलॉजी से लैस इन ईयरबड्स को 3 बार टच या टैप करके ऑन या ऑफ कर सकते हैं।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *