समामेलन के बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने बीमा वितरण चैनल्स को विस्तार दिया

0
940
Spread the love
Spread the love

New Delhi, 03 जुलाई 2020 : केंद्र सरकार की समामेलन योजना के तहत आंध्र बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक का एक अप्रैल 2020 से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में समामेलन हो गया, जिसके परिणामस्वरूप यह 9500+ से अधिक शाखाओं वाला एक मजबूत नेटवर्क वाला बैंक बन गया है।

बैंक इस समामेलन से पहले एसयूडी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, बजाज अलायंज जनरल इंश्योरेंस, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और चोला एमएस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के जीवन बीमा उत्पादों और एजेंसी टाई-अप समझौतों के तहत रेलिगेयर हेल्थकेयर कंपनी लिमिटेड के स्वास्थ्य बीमा उत्पादों का वितरण कर रहा था।

समामेलन के बाद बैंक ने अपने ग्राहकों को उद्योग के श्रेष्ठ उत्पादों और सेवाओं की सर्वोत्तम पेशकश के लिए जीवन बीमा क्षेत्र में इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और एलआईसी ऑफ इंडिया के साथ, सामान्य बीमा क्षेत्र में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के साथ और स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में मणिपाल सिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस के साथ कॉर्पोरेट एजेंसी एग्रीमेंट जारी रखने का फैसला किया है।

उपरोक्त कॉर्पोरेट एजेंसी टाई-अप की निरंतरता से आंध्र बैंक और कॉरपोरेशन बैंक के पॉलिसी धारक ग्राहकों को निर्बाध रूप से बिक्री के बाद सेवाएं मिलती रहेंगी। अब, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सभी ब्रांच आउटलेट तीन जीवन बीमा कंपनियों; चार सामान्य बीमा कंपनियों और दो स्टैंडअलोन स्वास्थ्य बीमा कंपनियों के बीमा उत्पादों की पेशकश करेंगे। बीमा वितरण चैनल के विस्तार से बैंक को ग्राहकों के बीच बीमा को लेकर जागरूकता पैदा कर बीमा कंपनियों की पैठ बढ़ाने में मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here