Mumbai, 01 Nov 2020 : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 30 लाख रुपए से ज्यादा के होम लोन पर ब्याज दरों में 10 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की है। इस तरह के लोन लेने वाली महिला कर्जदारों को ब्यूज में 5 बेसिस पॉइंट्स की अतिरिक्त छूट दी जाएगी, जो इस कटौती के अलावा और उसके ऊपर होगी। 31 दिसंबर 2020 तक बैंक में होम लोन पर जीरो प्रोसेसिंग चार्जेस रहेंगे। इसके अलावा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से यदि होम लोन का टेकओवर किया जाता है तो 10 हजार रुपए तक लीगल और वैल्युएशन चार्जेस में भी छूट दी जाएगी।
ब्याज में यह छूट 1 नवंबर 2020 से लागू होगी। कार और एजुकेशन लोन पर भी कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं रहेगा। बैंक ने ग्राहकों तक पहुंचने के लिए रिटेल और एमएसएमई लोन्स के लिए कई अभियान चलाए हैं। फेस्टिव सीजन को दखते हुए बैंक को उम्मीद है कि कर्जदार बैंक की ओर से ऑफर की जा रही कम ब्याज दरों का लाभ उठाएंगे और लोन लेंगे।