वंदना सिंह अपनी आने वाली पंजाबी मूवी “गुलाम” के लिए पूरी तरह तैयार हैं

0
3749
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 12 April 2019 : अभिनेत्री वंदना सिंह एक बार फिर पंजाबी मूवी में नज़र आने वाली है, इससे पहले वो निर्देशक सूरबीर सिंह ग्रेवाल की मूवी “यार परदेसी” में मुखिया भूमिका में नज़र आ चुकी है।इस बार इन्दर सोही के निर्देशन में बानी फिल्म “गुलाम” में नज़र आएँगी, यह फिल्म पांच दोस्तों पर आधारित है। इहाना धिल्लॉन, अरमिंदर गिल, हरसिमरन और वकार शैख़ इस कहानी के मुख्या भूमिका में नज़र आएंगे, साथ ही इस मूवी को प्रोडूस कर रहे है मनप्रीत सिंह।

वंदना कहती है ” गुलाम को लेकर में बहुत खुश और उत्साहित हूँ, लेकिन अभी तक रिलीज़ डेट्स फाइनल नहीं हो पायी है, मगर हाँ ये मूवी इसी साल रिलीज़ हो रही है, ये एक रोमांटिक थ्रिलर मूवी है, जोकि पांच दोस्तों पर आधारित है, और मुझे पूरा यकीन है की आपको भी ये फिल्म बहुत अच्छी लगेगी क्यू की ये आप और हमसे जुडी हुई कहानी है।

वंदना पंजाबी और हिंदी सीरियल्स “अखियां तो दूर जाएँ ना, फिर वह ज़ी टीवी पर प्रसारित शो फिर शुबहा होगी में चम्पा के करैक्टर से मशहूर हुई, जिसके बाद वो लगातार कई टीवी शो कर चुकी है, महाभारत, इश्क़ का रंग सफ़ेद और उड़ान जैसे कई लोकप्रिय सिरिअल्स में नज़र वो आचुकी है.

पहिलाल वंदना स्टार भारत पर प्रदर्शित शो मुस्कान में नज़र आरही है, और बहुत ही जल्द वह पंजाबी मूवी गुलाम में नज़र आएँगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here