विद्युत जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय ने दिल्ली में किया ‘खुदा हाफिज’ चैप्टर—2 का प्रमोशन

0
934
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 04 July 2022 : न्यू एज एक्शन हीरो विद्युत जामवाल और अभिनेत्री शिवालिका ओबेरॉय ने पिछले दिनों अपनी सीक्वल फिल्म ‘खुदा हाफिज’ चैप्टर—2 का दिल्ली में प्रमोशन किया। कनॉट प्लेस के पंचतारा होटल ली मेरिडियन में आयोजित प्रमोशनल कार्यक्रम में दोनों कलाकारों ने मीडिया से जमकर बातें की। फारुक कबीर द्वारा लिखित और कुमार मंगत पाठक द्वारा निर्मित यह फिल्म 8 जुलाई को रिलीज होने वाली है।

‘खुदा हाफिज’ चैप्टर—2 एक एक्शन थ्रिलर और भावनात्मक फिल्म है। यह विद्युत और शिवालिका की एक साथ वाली दूसरी फिल्म है क्योंकि ‘खुदा हाफिज’ पार्ट—1 पहला सच्ची घटना पर आधारित थी, जबकि उसका दूसरा भाग उसके आगे की कड़ी है। फिल्म के बारे में विद्युत जामवाल ने बताया, ‘दरअसल, हमें पता चल गया था कि कहानी वहां समाप्त नहीं हुई है, इसलिए फिल्म का दूसरा भाग लेकर हम आए हैं।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘फिल्म की कहानी एक आम आदमी के बारे में है कि जब कोई बात उसके बच्चे पर आ जाती है तो वह कहां और किस हद तक जा सकता है या अपने बच्चे को बचाने के लिए वह क्या कुछ कर सकता है।’ वहीं, शिवालिका ने यह बताया, ‘नरगिस का किरदार निभाना भावनात्मक और शारीरिक रूप से बहुत ही चुनौतीपूर्ण था। मुझे यकीन है कि हर महिला नरगिस के चरित्र से अपने व्यक्तित्व को जोड़ सकती है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here