New Delhi News, 28 Sep 2018 : विश्व में शांति एवं सद्भाव की स्थापना के उद्देश्य से राष्ट्रीय राजधानी में अगले महीने – अक्तूबर में दस दिन के विश्व शिव महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है।आज यहां आयोजित एक संवादादाता सम्मेलन में देवाश्रम ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष परमपावन डॉ. ब्रज नंदन जी महाराज ने इसकी घोषणा की। इस मौके पर प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता एवं देवाश्रम ट्रस्ट के ब्रांडअम्बेसडर श्री मुकेश खन्ना भी मौजूद थे।डॉ. ब्रज नंदन जी महाराज ने बताया कि 21 से 31 अक्तूबर तक राष्ट्रीय राजधानी के छत्तरपुर में आयोजित होने वाले इस महाकुंभ में 75 से अधिक देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस महाकुंभ के दौरान सवाकरोड़ पार्थिव पार्वती शिव लिंग का निर्माण किया जाएगा तथा पहली बार आयोजित होने वाले पर्यावरण अनुकूल (फ्रेंडली पूजा) के लिए सवा करोड़ चांदी बेल पत्रम् चढ़ाए जाऐंगे।इस कार्यक्रम के दौरान गरीब लड़कियों का सामूहिक विवाह आयोजित किया जाएगा तथा शहीदों की विधवाओं को सम्मानित किया जाएगा तथा विश्व शांति पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस दौरान स्वच्छभारत मिशन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, तन, मन एवं आत्मा पर कार्यशाला, कौशल विकाश एवं उद्यमिता, स्वास्थ्य उर्जा संरक्षण से जुड़े राष्ट्रीय स्तर के कई सामाजिक कार्यक्रम होंगे।उन्होंने बताया कि इस महाकुंभ में महामहिम राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडु, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, अनेक राज्यों के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक एवं अनेकअन्य गणमाण्य लोग भी पधारेंगे। देश -विदेश से संत समाज के लोग भी अपनी उपस्थिति से विश्व शिव महाकुंभ की गरिमा को बढ़ाएंगे।महाभारत धारावाहिक में भीष्म पितामह की भूमिका को साकार करने वाले फिल्म अभिनेता श्री मुकेश खन्ना ने इस मौके पर कहा कि उन्हें इस बात की हार्दिक खुशी है कि उन्हें इस अत्यंत महत्वपूर्ण आयोजनसे जुड़ने का अवसर मिला है। आज जब समाज में वैमनस्य बढ़ रहे हैं और अशांति बढ़ रही है वैसे में निश्चिति ही विश्व शिव महाकुंभ हमें विश्व शांति के लिए रास्ता दिखाएगा। इस आयोजन में दुनिया भर केसंत समाज के लोग और विभिन्न क्षेत्रों के विद्धान शांति एवं सद्भाव का पाठ पढ़ाएंगे तथा विश्व शांति के लिए उपाय सुझाएंगे। संवाददाता सम्मेलन में श्रीमती ममता नायडु, श्री नरेश पटेल, श्री किशोर देशमुखभी मौजद थे।विश्व शिव महाकुंभ हर दिन प्रातः सात बजे से रात्रि एक बजे तक चलेगा।