‘यारम’ की स्टारकास्ट पहुंची दिल्ली, किया फिल्म का प्रमोशन

0
1174
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 10 Oct 2019 : ‘यारम’ के निर्माता विजय मूलचंदानी एवं निर्देशक ओवैस खान अपनी बहुत जल्द रिलीज होनेवाली इस फिल्म के प्रचार के सिलसिले में पूरी स्टारकास्ट के साथ राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे। यहां के पंचतारा होटल ली मेरिडियन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबने फिल्म से जुड़ी अपने अनुभव एवं फिल्म के बारे में विस्तार से बात की। बता दें कि यशवी फिल्मों के तहत बनी ‘यारम’ ओवैस खान द्वारा निर्देशित है। फिल्म में इशिता राज शर्मा, प्रतीक बब्बर, सिद्धांत कपूर और सुभा राजपूत प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म 18 अक्टूबर, 2019 को रिलीज होगी।

मीडिया से बातचीत में प्रतीक ने फिल्म के विषय के बारे में बताया कि, ‘‘यारम’ दोस्ती, प्यार और मज़ा के बारे में है। चार दोस्त कैसे लव स्क्वायर बनाते हैं और कौन प्यार करना शुरू करता है, इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।’ वहीं, इशिता ने शूटिंग के दौरान टीम वर्क के बारे में कहा कि, ‘प्रतीक और सिद्धांत मेरे बचपन के दोस्त हैं और वे शूटिंग के दौरान वास्तव में मेरी बहुत सहायता की। फिल्म ही इतनी मजेदार है कि हमने बाहर कहीं घूमने जाने का इरादा भी नहीं किया। इसके अलावा, यह इतनी खूबसूरत जगह पर शूट किया गया है, लगता है वह मॉरीशस हो।’
सिद्धांत ने अपने किरदार के बारे में बताया, ‘मैं फिल्म में एक बहुत ही उलझी हुई भूमिका निभा रहा हूं और मेरा दोस्त प्रतीक मेरी जिंदगी को सुलझाने के लिए फिल्म में मेरी बहुत मदद करता है।’ सुभा ने अपने किरदार के बारे में बताया कि, ‘मैं फिल्म में एक तरह से खुद का किरदार ही निभा रही हूं, क्योंकि असल जिंदगी में भी मैं ऐसी ही हूं। मुझे लगता है कि हर कोई इस फिल्म के साथ अपना संबंध जोड़ेगा, क्योंकि आजकल लोग इतने आवेगी हैं और रिश्ते में इतनी आसानी से हार मान लेते हैं कि उनके बीच प्यार कम हो जाता है। लेकिन, फिल्म कहती है कि ऐसी चीजों को कम करने की कोशिश न करें, बल्कि धैर्य का परिचय दें।’

निर्देशक ओवैस खान ने कहा कि ‘यह एक निर्देशक के रूप में मेरी पहली फिल्म है, इसलिए मेरे लिए यह एक बहुत ही मुश्किल काम था। चूंकि मुझे रचनात्मक और तकनीकी दोनों तरह के काम करने थे, ऐसे में मेरी टीम ने बहुत समर्थन एवं सहयोग दिया।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here