New Delhi, 13 Sep 2020 : मीडिया एंड एंटरटेनमेंट स्किल्स काउंसिल (एमईएससी) द्वारा आयोजित विद्यादान वर्चुअल कार्निवाल का शानदार समापन हुआ। अंतिम दिन एमईएससी द्वारा द वर्चुअल जॉब फेयर और लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (www.creativewarriors.co.in) की शुरुआत की गई। इसका मकसद युवाओं को बेहतर शिक्षा देने के साथ रोजगार उपलब्ध कराना है। समापन के वक्त बतौर एमईएससी के चेयरमैन और हिन्दी सिनेमा के शोमैन फिल्म निर्माता सुभाष घई ने सभी प्रतिभागियों और पैनालिस्ट का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में इस तरह के और आयोजन करने की बात कही और सीईओ मोहित सोनी से इस तरह के जज्बे के साथ रचनात्मक भारत के निर्माण के लिए आगे कदम उठाने को कहा। उन्होंने कहा कि लर्निंग मैनेजमेंट और विद्यादान नए भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा।
एमईएससी के सीईओ मोहित सोनी ने विद्यादान वर्चुअल कार्निवल में 25 से अधिक देशों के 70 से अधिक वक्ता, 200+ संस्थान और 110000+ प्रतिभागी शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि विद्यादान और क्रिएटिव वारियर्स जैसे प्लेटफॉर्म का महत्व अब और बढ़ गया है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म, जो शिक्षण कक्षाओं के पारंपरिक तरीकों से परे है और अलग-अलग शिक्षण कार्यक्रमों के साथ ब्लैकबोर्ड और शिक्षा और आत्म-निर्भरता के मिश्रित मोड पर ध्यान केंद्रित करता है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश हर योग्य विद्यार्थी को रोजगार के लायक बनाना है। दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र में बैठा युवा भी शहरी युवाओं के तरह रोजगार पा सके, इसके लिए उन्हें प्रशिक्षित करने के साथ रोजगार से जोड़ा गया है।