District level Children's Mahotsav competitions concluded on the fourth day - https://www.newsstudio18.com Sat, 14 Oct 2023 11:40:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.newsstudio18.com/wp-content/uploads/2025/02/cropped-cropped-logo-1-32x32.png District level Children's Mahotsav competitions concluded on the fourth day - https://www.newsstudio18.com 32 32 जिला स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिताओं का चौथे दिन हुआ समापन https://www.newsstudio18.com/ncr/district-level-childrens-mahotsav-competitions-concluded-on-the-fourth-day/ https://www.newsstudio18.com/ncr/district-level-childrens-mahotsav-competitions-concluded-on-the-fourth-day/#respond Sat, 14 Oct 2023 11:38:49 +0000 https://www.newsstudio18.com/?p=96497 नूँह। बाल महोत्सव 2023 के समापन दिवस पर आज सरदार गुरमुख सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल...

The post जिला स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिताओं का चौथे दिन हुआ समापन first appeared on .

]]>
नूँह। बाल महोत्सव 2023 के समापन दिवस पर आज सरदार गुरमुख सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल नूँह में सभी चारों समूहों में एकल गीत, चतुर्थ समूह में एकांकी नाटक व रंगोली औरप्रथम व द्वितीय समूह में हस्तलेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा पर्यटन विभाग के सहायक जनरल मैनेजर श्री राजपाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक फरीदाबाद की प्रबंधक श्रीमती सरिता विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एजीएम राजपाल ने कहा कि मेवात क्षेत्र के बच्चों में सांस्कृतिक प्रतिभा ही नहीं बल्कि कला एवं लेखन प्रतिभा भी कूट-कूट कर भरी हुई है। विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई रंगोलियों को देखकर वे अत्यंत प्रभावित हुए और उन्होंने खुले मन से विद्यार्थियों की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी श्री जीएस मलिक ने की । कार्यक्रम में पधारने पर उनका स्वागत जिला बाल कल्याण अधिकारी नूँह कमलेश शास्त्री द्वारा किया गया|इतिहास प्राध्यापक अशरफ मेवाती ने मुख्य अतिथि राजपाल का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। एकांकी नाटक में प्रथम स्थान राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूँह-2 ने प्राप्त किया वहीं द्वितीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैराका ने हासिल किया। समूह चार में एकल सॉन्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुन्हाना के विद्यार्थी ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी दर्शकों का मन मोह लिया और उन्होंने प्रथम स्थान हासिल किया ।

द्वितीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैराका की छात्रा को मिला ।अन्य प्रतियोगिताओं में भी विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम,द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार हासिल किए। हर वर्ष की भांति इस साल भी बाल महोत्सव 2023 का समापन भी बड़े शानदार ढ़ग से हुआ हैसमूह एक और दो के विद्यार्थियों ने अंग्रेजी हस्तलेखन एवं हिंदी हस्तलेखन में अपनी अनूठी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । इस अवसर पर अब्दुल नाफे प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुन्हाना,जयप्रकाश शर्मा प्रधानाचार्य राजकीरेष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैराका जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर कुसुम मलिक, प्राध्यापक रामकिशोर, डॉक्टर संजय, सुनील डागर, पूनम यादव, वीना कुमारी, दीपक मेवाती, ओमवीर सिंह, दिनेश गोयल,मन्जू देवी,पिंकी यादव सहित निर्णायक मंडल में सम्मिलित शिक्षक गण बाल कल्याण परिषद नूँह से लोकेश कुमार अनिल डांगी लोकेंद्र सहित दर्जनभर शिक्षक-गण एवं सैकड़ो विद्यार्थी उपस्थित रहे| जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री द्वारा मुख्य अतिथि के सम्मान में सॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया वहीं विशिष्ट अतिथि को भी कुसुम मालिक द्वारा सॉल भेंट की गई l

The post जिला स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिताओं का चौथे दिन हुआ समापन first appeared on .

]]>
https://www.newsstudio18.com/ncr/district-level-childrens-mahotsav-competitions-concluded-on-the-fourth-day/feed/ 0