Faridabad News : सेक्टर-46 में हुड्डा की नाजायज वसूली के विरोध में सयुक्त संघर्ष समिति ने पार्षद हेमा बैंसला,पूर्व पार्षद कैलाश बैंसला और भीम सिंह के नेतृत्व में सिटी मैजीस्टेट कुमारी बलीना को उनके कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा। हेमा बैंसला ने सिटी मैजीस्ट्रेट को बताया कि हुडड द्वारा सेक्टर-46 के लोगों को 70 करोड़ रूपये की वसूली का नोटिस जारी करना सरासर गलत है और यह किसी तानाशाह रवैये से कम नहीं है। उन्होनें बताया कि अगर 2005 में ही लोगों से साथ के साथ फीस ले ली जाती तो ठीक था लेकिन इस तरह 12 वर्षो बाद अचानक नोटिस जारी करना किसी ठीक नहीं है। उन्होनें बताया कि कायदे से यह फीस 200 या 300 रूपये बनती है जो लोग खुशी खुशी देने को तैयार है जोकि लगभग 2-3 करोड़ रूपये बनती है। लेकिन 70 करोड़ रूपये लोग देने में पूरी तरह असमर्थ है और इसके लिए वो कोई भी लड़ाई होगी वो लड़ेगें। इस अवसर पर कैलाश बैंसला ने कहा कि पूरा सेक्टर इस नोटिस का एक सुर में विरोध करता है और इसके लिए यदि कोई कानूनी लड़ाई भी लडऩी पड़े तो वो लड़ेगें।
कैलाश बैंसला ने कहा कि सेक्टर-46 में सामान्य लोग के साथ साथ कुछ रिटायर लोग भी रहते है जिनके लिए इतनी बड़ी रकम चुका पाना नामुमकिन है इसलिए लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए हुडड को इस नोटिस का निरस्त किया जाए। सिटी मैजीस्ट्रेट ने लोगों की बातों को ध्यान से सुनने के बाद उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी शिकायत को ऊपर तक पहुंचाया जाएगा और लोगों के साथ कुछ भी गलत नहीं होने दिया जाएगा। इस अवसर पर दुर्गेश बक्शी, नम्रता सब्बरवाल, सुजाता सिंह, श्वेता सिंह, रितु शर्मा, अनिता डागर, किरन कालरा, मधु शर्मा, ज्योति रतरा, संध्या सिसोदिया, शैली शर्मा, रजनी, कुसुम शर्मा, ज्योति आहूजा, श्रीमति जनक, श्रीमति गोयल, संदीप सब्बरवाल, टी.पी डींग, सुजीत, श्याम आहूजा, श्रीप्रकाश, मिस्टर सिंह व सुरेन्द्र इत्यादि लोग उपस्थित थे।