प्रोफेसर रूचिरा खुल्लर को ’डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन अवार्ड’ से किया सम्मानित

0
1609
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : फरीदाबाद के पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर रूचिरा खुल्लर को राज्य स्तरीय शिक्षक समारोह में विभिन्न संस्थाओं ने ’डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन अवार्ड’ से सम्मानित किया है। खुल्लर को यह अवार्ड भिवानी में आयोजित एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में दिया गया है जिसमें भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद धर्मवीर सिंह मुख्य अतिथि तथा विधायक घनष्याम सर्राफ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

प्रतिवर्ष पूर्व राष्ट्रपति एवं शिक्षाविद्ध डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में भिवानी में नेता जी सुभाष चंद्र बोस युवा जाग्रत सेवा समिति, महात्मा ज्योतिबा फूले ट्रस्ट व युवा जागृति जनकल्याण ट्रस्ट समेत कई अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा राज्य के उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है। महंत चरणदास जी महाराज के सानिध्य में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे प्रदेष के 151 शिक्षकों को ’डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। इनमें फरीदाबाद के पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर रूचिरा खुल्लर भी शामिल थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here