Business News : घरेलू बाजार की शुरुआत अच्छी बढ़त के साथ हुई है। सैंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी नजर आ रही है। आज सैंसेक्स 230 अंक बढ़कर 32412 अंक पर और निफ्टी 30 अंक चढ़कर 10177 अंक पर खुला। तेजी के इस माहौल में निफ्टी 10200 के पार निकल गया है, जबकि सैंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है। फिलहाल सैंसेक्स 212 अंक यानि 0.7 फीसदी की मजबूती के साथ 32,602 के स्तर पर और निफ्टी 73 अंक यानि 0.75 फीसदी तक उछलकर 10,219 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.ए.सई. के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की मजबूती आई है।
बैंकिंग शेयरों में दबाव
ऑटो, एफ.एम.सी.जी., आईटी, मेटल, फार्मा, ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है। हालांकि बैंकिंग और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में हल्का दबाव नजर आ रहा है।
टॉप गेनर्स
आइडिया सेल्युलर, भारती एयरटेल, अदानी पोर्ट्स, हीरो मोटोकॉर्प, टी.सी.एस.
टॉप लूजर्स
एक्सिस बैंक, भारती इंफ्राटेल, बजाज ऑटो, एच.डी.एफ.सी., कोटक महिंद्रा