लापता भारतीय बच्ची का है शव, अमेरिकी पुलिस ने की पुष्टि

0
1499
Spread the love
Spread the love

ह्यूस्टन। अमेरिकी पुलिस ने मंगलवार को कहा कि दो सप्ताह से ज्यादा समय से लापता तीन साल की भारतीय लड़की शेरीन मैथ्यूज की मौत हो चुकी है। उसके पिता ने स्वीकार किया कि दूध पीने के दौरान उसका गला अवरूद्ध हो गया। वेस्ले मैथ्यूज और सिनी मैथ्यूज ने शेरीन को गोद लिया था।

पुलिस ने कि शव की पुष्टि
तीन साल की शेरीन शारीरिक विकास संबंधी समस्या से ग्रसित थी और उसे बात करने में दिक्कत होती थी। उसे अंतिम बार सात अक्टूबर को टेक्सास के रिचर्डसन शहर में उसके घर के पीछे वाले हिस्से में देखा गया था। इससे पहले रिचर्डसन पुलिस ने घोषणा की थी कि उन्हें एक सुरंग में एक छोटी बच्ची का शव मिला है।

घर से एक किलोमीटर की दूरी पर मिला बच्ची का शव
वहीं पुलिस ने आशंका जताई थी कि उन्हें एक सुरंग में एक छोटी बच्ची का शव मिला है और हो सकता है शव शेरीन का है लेकिन उन्होंने शव की पहचान की पुष्टि नहीं की थी। शव मैथ्यूज के घर में एक किलोमीटर से भी कम दूरी पर मिला।

चिकित्सा जांच अधिकारियों ने बताया शव बच्ची का है
वहीं पुलिस ने कहा कि चिकित्सा जांच अधिकारियों ने शव की पुष्टि के लिए दंत रिकॉर्ड को खंगाला और पुष्टि की कि शव लापता बच्ची का है। उसकी मौत के कारणों की अभी भी जांच की जा रही है। रिचर्डसन पुलिस विभाग ने बच्ची के पिता को फिर से गिरफ्तार कर लिया है और उसके लिए जमानत की राशि 10 लाख डॉलर तय की गई।

ऐसे हुई थी बच्ची गायब
टेक्सास में 3 साल की भारतीय बच्ची को उसके पालने वाले पिता ने दूध नहीं पीने पर रात में घर से बाहर खड़े होने की सजा दी। इसके बाद से ही वो बच्ची लापता है। बता दें कि शेरिन मैथ्यूज को दो साल पहले वेसले मैथ्यूज ने भारत के एक बाल गृह से गोद लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here