दुर्घटनाग्रस्त हुआ अमेरिकी विमान, 11 लोग थे सवार

0
1352
Spread the love
Spread the love

तोक्यो। ग्यारह लोगों को लेकर जा रहा अमेरिकी नौसेना का एक विमान फिलीपीन सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अमेरिका ने आज बताया कि पूर्वी एशिया में यह हालिया दुर्घटना है, जिसमें उसका सशस्त्र बल प्रभावित हुआ है।

अमेरिकी नौसेना ने एक बयान में बताया है कि ओकिनावा के दक्षिण पूर्व में सागर में चालक दल और यात्रियों सहित 11 लोगों को ले जा रहा अमेरिकी नौसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बयान में बताया गया है कि लोगों का पता लगाने और उन्हें निकालने का काम प्रगति पर है। उनकी स्थिति का मूल्यांकन यूएसएस रोनाल्ड रीगन मेडिकल स्टाफ के द्वारा किया जाएगा।

यह विमान अमेरिकी विमानवाहक पोत यूएसएस रोनाल्ड रीगन की ओर जा रहा था, जो इस समय फिलीपीन सागर में है। यूएसएस रोनाल्ड रीगन तलाश और बचाव अभियान चला रहा है। दुर्घटना के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है। पश्चिमी प्रशांत में अमेरिकी सेना की भारी उपस्थिति है। इसके अलावा जापान और दक्षिण कोरिया में हजारों की संख्या में अमेरिकी सैनिक तैनात हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here