तेहरान। ईरान ने इराक के कुर्दिस्तान की आजादी के विवादास्पद जनमत संग्रह की प्रतिक्रिया स्वरूप कुर्दिस्तान के साथ ईंधन उत्पादों के आयात और निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इराकी कुर्दों ने सोमवार को हुए गैर बाध्यकारी जनमत संग्रह में आजादी के पक्ष में बढ़-चढ़कर मतदान किया था।
ईरान, इराकी कुर्दो की आजादी के बिल्कुल खिलाफ है। उसे डर है कि इससे उसकी अपनी कुर्दिश आबादी में अलगाववादियों को बल मिलेगा। आईआरआईबी ने नेशनल ऑयल कंपनी के आंकड़ों के हवाले से कहा है कि ईरान स्वायत्तशासी क्षेत्र कुर्दिस्तान को मुख्य तौर पर गैस ऑयल का निर्यात करता है।
कुर्दिस्तान ने पिछले साल ईरान से 11 करोड़ लीटर गैस ऑयल का आयात किया था। आईआरआईबी के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच कुल पांच अरब डॉलर का वार्षिक व्यापार होता है।