भूकंप से दहला ईरान-इराक बॉर्डर, 200 की मौत व सैकड़ों घायल

0
1616
Spread the love
Spread the love

दुबई: ईरान-इराक की पहाड़ी सीमा पर 7.3 की तीव्रता वाला भूकंप आने से कम से कम 200 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। वहीं भूकंप के कारण हुए भूस्खलन बचाव कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। ट्विटर पर पोस्ट एक फुटेज में घबराए लोग उत्तरी इराक में सुलेमानिया स्थित इमारतों से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। निकटवर्ती दरबंदीखान में भी कई प्रमुख दीवारें और कंक्रीट के ढांचे ढह गए।

ईरान के सरकारी प्रसारक ‘आईआरआईबी’ ने अपनी वेबसाइट पर पहले129 लोगों के मारे जाने की जानकारी दी। वहीं आधिकारिक समाचार समिति ‘ईरना’ का कहना कि करीब 300 लोग घायल हुए हैं और इस आंकड़े के बढऩे की आशंका है। ईरान के करमानशाह प्रांत के डिप्टी गवर्नर मोजतबा निक्केरदर ने कहा, ‘‘हम तीन आपात राहत शिविर स्थापित करने की तैयारी कर रहे हैं।’’ ‘यूएसजीएस’ ने बताया कि भूकंप हलबजा से 30 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में रविवार रात करीब नौ बजकर 20 मिनट पर आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here