मोगादीशु। सोमालिया में एक होटल पर हुए हमले में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर आज 27 पर पहुंच गई, जिसके बाद सरकार ने अपने पुलिस और खुफिया प्रमुख को बर्खास्त कर दिया।
अल कायदा से जुड़े अल शबाब संगठन के बंदूकधारियों ने नासा हब्लोद होटल के बाहर शनिवार को बम से हमले किए, जिसके बाद यह कदम उठाया गया। दो सप्ताह पहले ही, मोगादीशु की एक व्यस्त सड़क पर एक ट्रक में हुए भीषण विस्फोट में 350 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। वहीं जिसके बाद सरकार ने अपने पुलिस और खुफिया प्रमुख को बर्खास्त कर दिया
शुरुआत में अधिकारियों ने मरने वाले लोगों की संख्या 14 बताई थी और कहा था कि मरने वालों में ज्यादातर आम नागरिक हैं। हालांकि मृतकों में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और पूर्व सांसद भी शामिल हैं। सुरक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दियासिज अली इब्राहिम ने कहा, ‘‘पांच बंदूकधारी इमारत में घुसे, उनमें से दो की मौत हो गई और तीन को पकड़ लिया गया।