पाक चाहता है भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध, लेकिन भारत गंभीर नहीं

0
1398
Spread the love
Spread the love

कराची। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंधों को लेकर ‘सच्ची इच्छा’ दिखाई है लेकिन इसके लिए दूसरी तरफ से भी पहल की जरूरत है।

उन्होंने यहां ‘इंटरप्ले ऑफ इकोनॉमी एंड सिक्युरिटी’ विषय पर एक परिचर्चा में बोलते हुए यह भी कहा कि पाकिस्तान को राष्ट्रीय कार्य योजना पर आगे बढ़ने के लिए एक व्यापक प्रयास की और उन कमजोरियों से पार पाने की जरूरत है जो खतरे का रूप ले सकती हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंधों को लेकर इच्छा दिखाई है लेकिन दूसरी तरफ से भी पहल की जरूरत है।

हमारे बाहरी मोर्चे पर लगातार बदलाव जारी
सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘हमारे बाहरी मोर्चे पर लगातार बदलाव जारी है। पूर्व में आक्रामक भारत और पश्चिम में एक अस्थिर अफगानिस्तान के साथ, क्षेत्र ऐतिहासिक बोझ और नकारात्मक प्रतिस्पर्धा के कारण बंधक बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here