रची गई थी ब्रिटेन के पीएम थेरेसा मे को मारने की साजिश

0
1414
Spread the love
Spread the love

लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे की हत्या की साजिश रची गई थी, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इस मामले में नायमूर जकारिया रहमान को उत्तरी लंदन और मोहम्मद अकीब इमरान को दक्षिण पूर्व बर्मिंघम से गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने डाउनिंग स्ट्रीट में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस से विस्फोट की साजिश रची थी। उनका मकसद पीएम थेरेसा मे की हत्या करना था। इस आतंकी साजिश के सिलसिले में गिरफ्तार लोगों को बुधवार को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था। उन पर आतंकवादी वारदातों को अंजाम देने की साजिश रचने के आरोप हैं। दोनों आरोपियों को कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने 28 नवंबर को गिरफ्तार किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here