लंदन। ब्रिटेन में भारतीय मूल की सबसे वरिष्ठ मंत्री प्रीति पटेल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रीति पटेल ने पीएम थेरेसा मे से मुलाकात कर इस्तीफा दे दिया। इस खुलासे के बाद प्रीति की मुश्किलें बढ़ गई थीं कि इजराइल में छुट्टियों के दौरान उन्होंने उचित मंच पर व्यवहारिक प्रक्रियाओं का पालन किए बगैर वहां के प्रधानमंत्री और अधिकारियों से मुलाकात की थी।
युगांडा और इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर अफ्रीका गयीं अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री ने अपना दौरा बीच में ही छोड़कर ‘प्रधानमंत्री के अनुरोध पर’ वापस लंदन की उड़ान ले ली थी। इस मामले में और टिप्पणी करने से डाउनिंग स्ट्रीट ने इनकार कर दिया है। इससे पहले डाउनिंग स्ट्रीट की ओर से कहा गया था कि प्रधानमंत्री ने अगस्त में विदेश कार्यालय को जानकारी दिए बगैर इजराइल में छुट्टियों के दौरान की गई मुलाकातों के लिए प्रीति पटेल की तरफ से मांगी गयी माफी को स्वीकार कर लिया था।
दौरे के बाद इजराइली अधिकारियों के साथ उनकी मुलाकातों को लेकर हुए नए खुलासों ने कैबिनेट में उनकी स्थिति को बेहद अनिश्चित बना दिया था।