April 20, 2025

सुमित गौड़ ने मंदिरों में पूजा अर्चना कर की क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना

0
WhatsApp Image 2024-08-27 at 5.36.00 PM
Spread the love

जन्माष्टमी पर मंदिरों में पहुंचे सुमित गौड़, मंदिर प्रबंधन कमेटियों ने किया स्वागत

फरीदाबाद। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र 89 के मंदिरों में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने शामिल होकर पूजा अर्चना की और भगवान श्रीकृष्ण का आर्शीवाद लिया। इस दौरान मंदिरों में मंदिर प्रबंधन कमेटियों ने सुमित गौड़ का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने सभी लोगों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज पूरे देश भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव के धूम है, फरीदाबाद शहर के मंदिरों में भी इस बार इस उत्सव को लेकर भव्य झांकियां बनाई गई है, जो कि लोगों का मंत्रमुगध कर रही है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन हमें प्रेरणा देता है कि जब-जब धरती पर पाप बढ़ता है, तब-तब भगवान स्वयं आकर उस पाप का नाश करते है। श्री गौड़ ने पूजा अर्चना करके परमात्मा से फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र 89 की जनता की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की। इसके उपरांत सुमित गौड़ ने अपने मित्र अभिषेक जी के यहां आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत की।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *