लव कुश रामलीला में आकाश में 180 फुट उडते हनुमान जी ने किया सोने की लंका का दहन एवं हवा में हैरत अंगेज कारनामें

0
45
Spread the love
Spread the love

नई दिल्ली। लालकिला मैदान में आयोजित ख्याति प्राप्त लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार बताया आज अनेक राजदूत व विदेशी राजनयिको ने लीला स्थल पर प्रभु श्री राम की लीला का अवलोकन किया तथा प्रभु श्री रामचन्द्र जी की वंदना की और आशीर्वाद लिया।

लीला के अध्यक्ष अर्जुन कुमार के अनुसार आज शबरी से भेंट, वन मार्ग में राम-हनुमान मिलन, पर्वत पर राम-सुग्रीव मित्रता, बालि भवन में बालि सुग्रीव संवाद व युद्ध, घायल बालि की इच्छापूर्ण कर राम द्वारा मोक्ष प्रदान करना, सुग्रीव का राज तिलक व राम वियोग, लक्ष्मण को सुग्रीव के पास भेजना, सुग्रीव की क्षमा-याचना व वानर सेना को सीता जी का पता लगाने का आदेश, हनुमान जी द्वारा समुद्र लांघना व अशोक वाटिका में सीता माता से मिलन, रावण द्वारा अक्षय कुमार को अशोक वाटिका भेजना, अक्षय कुमार वध, मेघनाद को अशोक वाटिका भेजना व मेघनाद द्वारा हनुमान जी को ब्रहमपाश में बांधना, रावण-हनुमान संवाद, सोने की लंका का दहन तक की लीला का मंचन हुआ।

लीला पश्चात् कमेटी के महासचिव सुभाष गोयल, चैयरमैन पवन गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यभूषण जैन, सौरव गुप्ता, संदीप भूटानी, कोषाध्यक्ष अंकुर गोयल, लीला मंत्री प्रवीण सिंहल, गौरव सूरी, लोकेश बंसल देवेंद्र चौधरी, अशोक कटारिया आदि सभी पदाधिकारियों ने आये हुए सभी अतिथियों का सम्मान किया और प्रभु श्रीराम की आरती एवं चरण वंदना के साथ लीला सम्पन्न हुई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here