April 20, 2025

आकाश मार्ग में 200 फुट उंचाई से उडते हुए हनुमान जी लाये संजीवनी बूटी 

0
WhatsApp Image 2024-10-10 at 8.48.35 PM
Spread the love

नई दिल्ली। लालकिला मैदान में आयोजित ख्याति प्राप्त लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया आज श्री हरदीप सिंह पुरी, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री, भारत सरकार ने लीला स्थल पर प्रभु श्री राम की लीला का अवलोकन किया तथा प्रभु श्री रामचन्द्र जी का तिलक कर वंदना की और आशीर्वाद लिया, इस अवसर पर सभी राम भक्तों एवं लीला कमेटियों को दशहरा पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

लीला के अध्यक्ष अर्जुन कुमार के अनुसार आज गणेश वंदना से लीला का प्रारंभ हुआ, अशोक वाटिका में सीताजी द्वारा हनुमान जी को चूडामणि देकर विदा करना, राम शिविर में हनुमान का आगमन व सीता जी का समाचार देना, रावण दरबार में विभीषण को अपमानित कर निकलना, राम शिविर में विभीषण का स्वागत व राम सेतू निर्माण हेतु शिवलिंग की स्थापना, समुन्द्र तट पर समुन्द्र द्वारा रास्ता न देने पर राम का क्रोध, नल-नील द्वारा सेतू निर्माण, अंगद को शांति दूत बनाकर भेजना, ना मानने पर युद्ध, लक्ष्मण मेघनाद युद्ध व लक्ष्मण मूर्छा, राम विलाप, कालनेमि वध, हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी लाना तक की लीला का मंचन हुआ।

आप नेता बृजेश गोयल ने आज लीला में रावण पुत्र मेघनाद के किरदार को अपनी ओजस्वी आवाज, दमदार अभिनय से ऐसे अनूठे अंदाज मेंप्र किरदार प्रस्तुत किया कि लीलास्थल पर मौजूद रामभक्तों ने जमकर तालिया बजाई वहीं वैघ सुसेन बने अपोलों हॉस्पीटल के सीनियर डा. अशोक शर्मा ने अपने शानदार अभिनय से वैघ सुसेन किरदार को जीवंत कर दिखाया। राजधानी के जाने माने युवा औदार्य गुप्ता ने लव कुश मंच पर समुद्र देव का बेहतरीन अभिनय कर सभी को आश्चर्य चकित कर दिया। बालिवुड के नामी कलाकार कशिका कपूर, अनुज सैनी और प्रवीण दीक्षित के साथ फिल्म आयुष्मति गीता मेट्रिक पास के डायरेक्टर प्रदीप खेरवार आदि ने लीला पश्चात् प्रभु श्री राम की चरण वंदना के साथ आरती की ।

लीला पश्चात् कमेटी के महासचिव सुभाष गोयल, चैयरमैन पवन गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यभूषण जैन, सौरव गुप्ता, संदीप भूटानी, कोषाध्यक्ष अंकुर गोयल, लीला मंत्री प्रवीण सिंहल आदि सभी पदाधिकारियों ने आये हुए सभी अतिथियों का सम्मान किया और प्रभु श्रीराम की आरती एवं चरण वंदना के साथ लीला सम्पन्न हुई ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *